दमोह: माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की परीक्षा में दमोह के बच्चों ने प्रदेश की मेरिट सूची में अपना स्थान बनाकर दमोह का नाम रोशन किया है. 4 बच्चों ने कक्षा 10वीं की मेरिट लिस्ट में स्थान बनाया है तो इतने ही बच्चों ने 12वीं में भी अपना जलवा बरकरार रखा है.
कक्षा 12वीं में एग्रीकल्चर ग्रुप की छात्रा प्रिया चौरसिया ने प्रदेश में पहला स्थान हासिल कर दमोह का नाम रोशन किया है. सबसे अहम बात यह है कि यह सभी बच्चे दमोह जिले के शासकीय स्कूलों में पढ़ने वाले हैं.
कक्षा दसवीं में 4 बच्चों ने प्रदेश की प्रवीण सूची में स्थान हासिल किया है. खुशबू चौबे ने तीसरा, अर्पित बाथेरे ने सातवां, हर्ष साहू ने सातवां, गुंजन नामदेव ने आठवां स्थान प्राप्त किया. कक्षा 12वीं में 4 बच्चों ने मेरिट सूची में स्थान पाया है. प्रिया चौरसिया ने कृषि संकाय में प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है. राहुल शाह ने कॉमर्स में पांचवां, शिवम पवार ने गणित में छठवां, राजकिशोर कुर्मी ने कला संकाय में दसवां स्थान प्राप्त किया.
कामयाबी से उत्साहित यह बच्चे एक्सीलेंस स्कूल पहुंचे. उन्होंने अपने शिक्षकों के साथ अपनी कामयाबी का जश्न मनाया. टॉपर बच्चों को मिठाई खिलाकर शिक्षकों ने जहां स्वागत किया तो वहीं टॉपर बच्चों ने अपने टॉप आने के गुर भी शेयर किए. कृषि संकाय में प्रदेश में टॉप करने वाली छात्रा ने कृषि वैज्ञानिक बनकर अपना जीवन सवारने की बात कही.