ETV Bharat / state

दमोह: मादो गांव में चिकन पॉक्स का कहर, देवी का प्रकोप मान ग्रामीण कर रहे हैं पूजा- पाठ

दमोह के मादो गांव में पिछले कई दिनों से चिकन पॉक्स की बीमारी से दर्जनों लोग पीड़ित हैं. बीमारी से भयभीत ग्रामीण अपने स्तर पर ही उपचार के साथ-साथ झाड़-फूंक कर रहे हैं.

author img

By

Published : May 9, 2019, 4:37 PM IST

चिकन पॉक्स का कहर

दमोह| जिले के हटा क्षेत्र के मादो गांव में पिछले कई दिनों से चिकन पॉक्स की बीमारी से दर्जनों लोग पीड़ित हैं. बीमारी से भयभीत ग्रामीण अपने स्तर पर ही उपचार के साथ-साथ झाड़-फूंक कर रहे हैं. गांव के कई परिवारों में रहने वाले बच्चे, युवा और महिलाएं इस गम्भीर बीमारी की चपेट में हैं, लेकिन स्वाथ्य विभाग ने अभी ग्रामीणों की सुध तक नहीं ली है.

चिकन पॉक्स का कहर

चिकन पॉक्स की बीमारी और जलन से परेशान लोग प्राचीन प्रथाओं के साथ देवी पूजन में लगे हुए हैं. गांव के पुष्पेंद्र लोधी सहित उसके परिवार में 6 लोग चिकन पॉक्स से संक्रमित हो गए हैं, राजा बाई लोधी के परिवार में 4 लोग चिकन पॉक्स हो गया है, मनोज सिंह सहित 3 लोगों को, यादवेंद्र सिंह लोधी के परिवार में एक नेत्रहीन दिव्यांग बालिका सहित 4 बच्चों और दोनों भाइयों को चिकन पॉक्स की बीमारी हुई है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि गांव में बड़ी माता का प्रकोप है.

पूरे मामले में स्वाथ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. महीनों से ग्रामीण चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं, लेकिन स्वाथ्य विभाग ने अभी तक गांव वालों की कोई जानकारी नहीं ली है. लोग घरेलु देशी दवाओं और निजी डॉक्टरों से उपचार करा रहे हैं.

दमोह| जिले के हटा क्षेत्र के मादो गांव में पिछले कई दिनों से चिकन पॉक्स की बीमारी से दर्जनों लोग पीड़ित हैं. बीमारी से भयभीत ग्रामीण अपने स्तर पर ही उपचार के साथ-साथ झाड़-फूंक कर रहे हैं. गांव के कई परिवारों में रहने वाले बच्चे, युवा और महिलाएं इस गम्भीर बीमारी की चपेट में हैं, लेकिन स्वाथ्य विभाग ने अभी ग्रामीणों की सुध तक नहीं ली है.

चिकन पॉक्स का कहर

चिकन पॉक्स की बीमारी और जलन से परेशान लोग प्राचीन प्रथाओं के साथ देवी पूजन में लगे हुए हैं. गांव के पुष्पेंद्र लोधी सहित उसके परिवार में 6 लोग चिकन पॉक्स से संक्रमित हो गए हैं, राजा बाई लोधी के परिवार में 4 लोग चिकन पॉक्स हो गया है, मनोज सिंह सहित 3 लोगों को, यादवेंद्र सिंह लोधी के परिवार में एक नेत्रहीन दिव्यांग बालिका सहित 4 बच्चों और दोनों भाइयों को चिकन पॉक्स की बीमारी हुई है. पीड़ित के परिजनों का कहना है कि गांव में बड़ी माता का प्रकोप है.

पूरे मामले में स्वाथ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. महीनों से ग्रामीण चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं, लेकिन स्वाथ्य विभाग ने अभी तक गांव वालों की कोई जानकारी नहीं ली है. लोग घरेलु देशी दवाओं और निजी डॉक्टरों से उपचार करा रहे हैं.

Intro:हटा के मादो गांव में चिकन पॉक्स बीमारी का कहर
अंधविश्वास में डूबे ग्रामीण देवी का प्रकोप मानकर पूजा पाठ करने में जुटे
चिकिनपाक्स बीमारी की चपेट में ग्रामीण,बच्चे और दर्जन भर युवाओं को हैं बीमारी
स्वाथ्य विभाग बेखबर

Anchor. हटा क्षेत्र के मादो गांव भमें पिछले कई दिनों से चिकन पॉक्स की बीमारी से दर्जनों बच्चे पीड़ित है। भयभीत ग्रामीण बीमारी से परेशान होकर अपने स्तर पर ही उपचार के साथ-साथ झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े हुए है। प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र मड़ियादो अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मादो गांव में पिछले 2 महीनों से चिकन पॉक्स बीमारी फैली हुई है गांव के कई परिवारों में रहने वाले बच्चे,युवाओं और महिलाएं इस गम्भीर बीमारी कि चपेट में हैं लेकिन स्वाथ्य विभाग ने अभी ग्रामीणों की सुध नही ली है बीमारी और जलन से परेशान लोग घरेलू और देशी नुस्खों के अलावा अंधविश्वास की प्राचीन प्रथाएं देवी पूजन में लगें हुए हैं.


Body:Vo. बाबजूद इसके बीमारी कम नही हो रही है।मादो गांव में पुष्पेंद्र लोधी सहित उसके परिवार में 6 लोगों को,राजा बाई लोधी सहित 4 लोगों को,मनोज सिंह सहित 3 लोगों को यादवेंद्र सिंह लोधी के परिवार में एक नेत्रहीन दिव्यांग बालिका सहित 4 बच्चों और दोनों भाइयों को चिकन पॉक्स की बी मारी है।पीड़ित के परिजनों का कहना है कि गांव में बड़ी माता का प्रकोप है एक के बाद एक परिवार में आ रही हैं।इस रोग से पूरे शरीर में फुंसी ,दाने और बड़ी फोले होते तो जलन करते हैं तापमान बढ़ने पर यह जलन और बढ़ जाती है।

बाईट/- पीड़ित ग्रामीण

Conclusion:Vo.पूरे मामले में स्वाथ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है महीनों से ग्रामीण चिकन पॉक्स से पीड़ित हैं लेकिन स्वाथ्य विभाग ने यंहा की सुध नही ली लोग घरेलु देशी दवाओं और निजी डॉक्टरों से उपचार करा रहे हैं।

बाईट/- पीड़ित ग्रामीण 2

आकिब खान
ईटीवी भारत हटा/दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.