ETV Bharat / state

अतिक्रमण पर वन विभाग ने चलाया बुल्डोजर, ढाबे को किया तहस-नहस

दमोह जिले में वन विभाग को सूचना मिली थी कि ढाबा संचालक ने विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया था. जिसके बाद वन विभाग जेसीबी चलाकर ढाबे को तहस नहस कर दिया.

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 10, 2019, 5:48 PM IST

Updated : Oct 10, 2019, 6:41 PM IST

दमोह। जिले में वन विभाग को सूचना मिली थी कि नोहटा थाना क्षेत्र के चौराहे पर एक ढाबा संचालक ने विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी चलाकर ढाबे को जमींदोज कर दिया है. कार्रवाई के दौरान विवाद के हालात भी बनते नजर आए.

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

ढाबा संचालक को सामान निकालने के लिए पहले समय दिया गया था. इसके बावजूद भी ढाबा संचालक ने वन विभाग के निर्देश का पालन नहीं किया. जिसके बाद वन अमले की टीम ने वहां पहुंचकर ढाबे को पूरी तरह से गिरा दिया. विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का कहना था कि वन विभाग की जमीन पर यदि कब्जा किया गया है तो उसको हटाया जाएगा. चाहे वो ग्रामीण इलाका हो या फिर शहरी.

वन विभाग की कार्रवाई के बाद उन लोगों में हड़कंप मच गया है, जो जंगलों में पेड़ों को काटकर अवैध रूप से कब्जा कर खेती-मकान के तौर पर उपयोग कर रहे हैं. वन अमले की इस कार्रवाई के बाद निश्चित है कि जिले के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर अतिक्रमणकारी उसे बेचने का भी काम तेजी सके रके रहे हैं.

दमोह। जिले में वन विभाग को सूचना मिली थी कि नोहटा थाना क्षेत्र के चौराहे पर एक ढाबा संचालक ने विभाग की जमीन पर कब्जा कर लिया है. जिसके बाद वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए जेसीबी चलाकर ढाबे को जमींदोज कर दिया है. कार्रवाई के दौरान विवाद के हालात भी बनते नजर आए.

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई

ढाबा संचालक को सामान निकालने के लिए पहले समय दिया गया था. इसके बावजूद भी ढाबा संचालक ने वन विभाग के निर्देश का पालन नहीं किया. जिसके बाद वन अमले की टीम ने वहां पहुंचकर ढाबे को पूरी तरह से गिरा दिया. विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों का कहना था कि वन विभाग की जमीन पर यदि कब्जा किया गया है तो उसको हटाया जाएगा. चाहे वो ग्रामीण इलाका हो या फिर शहरी.

वन विभाग की कार्रवाई के बाद उन लोगों में हड़कंप मच गया है, जो जंगलों में पेड़ों को काटकर अवैध रूप से कब्जा कर खेती-मकान के तौर पर उपयोग कर रहे हैं. वन अमले की इस कार्रवाई के बाद निश्चित है कि जिले के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी क्योंकि वन विभाग की जमीन पर कब्जा कर अतिक्रमणकारी उसे बेचने का भी काम तेजी सके रके रहे हैं.

Intro:जिले में वन विभाग ने की अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई

नोहटा थाना अंतर्गत बनवार चौराहे पर चला बुलडोजर हटाया गया ढाबा


दमोह. जिले में वन विभाग की जमीन पर लगातार अतिक्रमण के मामले सामने आते हैं. लेकिन वन विभाग के द्वारा इस पर कार्रवाई नहीं किए जाने से लोग अतिक्रमण कर हमले की जमीन पर कब्जा जमाए रहते हैं. वहीं वन विभाग को सूचना मिली थी कि नोहटा थाना अंतर्गत एक चौराहे पर एक ढाबा संचालक द्वारा आवेदक का निर्माण कर काम धंधा किया जा रहा है. ऐसे में वन विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर ढाबे को हटाने की कार्रवाई की कई.


Body:नोहटा थाना अंतर्गत आने वाले बनवार चौराहे पर राजा ढाबा नामक संचालक कबजाधारी द्वारा किया जा रहा था. जिसकी जानकारी लगने के बाद वन विभाग के अमले ने बुलडोजर लेकर कार्रवाई की. इस कार्रवाई के दौरान हड़कंप के हालात भी बनते नजर आए. ढाबा संचालक को सामान निकालने के लिए पहले समय दिया गया था. इसके बावजूद भी ढाबा संचालक द्वारा वन विभाग की कार्रवाई के पूर्व दिए गए निर्देश का पालन नहीं किया. जिसके बाद वन अमले की टीम ने वहां पहुंचकर ढाबे को पूरी तरह से गिरा दिया. बुलडोजर पहुंचे वहां पर तनाव के हालात भी बनते नजर आए. लेकिन इसके बाद ढाबे को गिरा दिया गया. विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कहना था कि वन विभाग की जमीन पर भी कब्जा किया गया है. उसको हटाया जाएगा. चाहे वह ग्रामीण का इलाका हो या फिर शहरी इलाका एक बार फिर विभाग की कार्रवाई के बाद उन लोगों में हड़कंप के हालात बन गए हैं. जो विशेष रूप से जंगलों में पेड़ों को काटकर अवैध रूप से कब्जा करके खेती मकान का निर्माण कर रहे हैं. देखना होगा कि यह एक कार्रवाई के बाद आगामी दिनों में और कितनी कार्रवाई सामने आती है.


Conclusion:वन अमले के द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद निश्चित है जिले के अन्य स्थानों पर भी इसी तरह के कब्जा धारियों के खिलाफ कार्रवाई होना आवश्यक हो जाता है. क्योंकि जिले में वन अमले की जमीनों पर कब्जे के हालात अतिक्रमणकारियों द्वारा करके उन्हें बेचने का भी धंधा चलाया जा रहा है.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : Oct 10, 2019, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.