दमोह। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के पक्ष में रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने शिवराज सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी.
'जिस दिन मुख्यमंत्री झूठ नहीं बोलते उस दिन उनका खाना हजम नहीं होता'
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन के पक्ष में रोड शो करने पहुंचे कमलनाथ ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, कि हमने 27 लाख किसानों का कर्जा माफ किया था. इस बात को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विधानसभा में स्वीकार किया है. कमलनाथ ने कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री झूठ नहीं बोलते उस दिन उनका खाना हजम नहीं होता. उन्होंने कहा यह लोग महा झूठे हैं. 2014 में छिंदवाड़ा में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला खुद मुख्यमंत्री ने रखी थी. जो मनमोहन सिंह सरकार ने स्वीकृत किया था. उसके बाद भी मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं कि कमलनाथ छतरपुर का मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा ले गए. उन्होंने मेडिकल कॉलेज के दस्तावेज भी मीडिया के सामने रखे.
एक सौदेबाज दूसरे सौदेबाज का प्रचार कर रहा है
कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस बयान का जवाब दिया, जिसमें कमलनाथ और दिग्विजय को लुटेरा बताया था. कमलनाथ ने कहा कि बल्लभ भवन को दलालों का अड्डा किसने बना दिया था? यह बात सब जानते हैं किसके राज में ट्रांसफर उद्योग चल रहा है. एक सौदेबाज दूसरे सौदेबाज के पक्ष में प्रचार करने आया है.
स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल
कमलनाथ ने कहा कि आज प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के हाल बुरे हैं. 3 महीने से मीडिया बता रहा है कि कोरोना की दूसरी लहर आने वाली है. लेकिन इन लोगों ने कुछ नहीं किया. अस्पतालों में डॉक्टर नहीं हैं, ऑक्सीजन नहीं है दवाइयां नहीं है, इंजेक्शन नहीं हैं. लेकिन इस पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया. जब आग लगी तब कुआं खोद रहे हैं. ये उनका सिर्फ दोष नहीं बल्कि अपराध है.
श्मशान घाटों पर लाशों के ढेर, देखिए ईटीवी भारत की ग्राउंड रिपोर्ट
क्यों रो पड़ी पारुल ?
कमलनाथ की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन की बेटी पारुल मीडिया से चर्चा के दौरान रो पड़ी. पारुल ने कहा कि इस चुनाव के लिए सिर्फ और सिर्फ एक व्यक्ति जिम्मेदार है. इस चुनाव में ऐसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब दें, जिनके कारण यह हालात बने हैं.उन्होंने सवाल किया कि आखिर दमोह में लॉकडाउन क्यों नहीं लगाया गया है .