दमोह। महावीर दिगंबर जैन मंदिर को निजी संपत्ति बताने के विरोध में जैन समाज ने अशोक जैन नाम के व्यक्ति के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा है. मामला पथरिया के महावीर दिगंबर जैन मंदिर का है. जैन समाज के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी भव्या त्रिपाठी से मांग की है कि पथरिया के महावीर दिगंबर जैन मंदिर को अशोक कुमार जैन द्वारा निजी मंदिर बताया जा रहा है, लेकिन ये सच्चाई नहीं है.मंदिर किसी कि निजी संपत्ति नहीं है.
अशोक कुमार जैन के खिलाफ हुआ जैन समाज
अशोक कुमार जैन पर आरोप लगाया गया कि अगर मंदिर से जुड़ी बातों की वार्तालाप मीटिंग भी वह अपने तक ही सीमित रखते हैं. न ही इस में जैन समाज के लोगों को बुलाते हैं न ही कोई खबर देते हैं एवं अत्यंत गोपनीय तरीके से उन्होंने एक आवेदन प्रस्तुत किया है. जिसमें यह मंदिर उनकी निजी संपत्ति होने का दावा कर रहा है. जिसे तत्काल रुप से निरस्त किया जाए.
आवेदन में जैन समाज ने इसे लोक न्यास द्वारा गठित नियम के अनुसार इसे जैन समाज का सार्वजनिक मंदिर बताने की बात कही है एवं उसकी संपत्ति महावीर दिगंबर जैन पंचायती मंदिर की संपत्ति बताया है.