ETV Bharat / state

दमोह में नसबंदी शिविर बना मजाक, महिलाओं के पास घूमते रहे आवारा पशु

दमोह के बटियागढ़ में नसबंदी शिविर एक मजाक बनकर रह गया. यहां आई महिलाओं को ऑपरेशन के बाद स्ट्रेचर तक नसीब नहीं हुए. इस दौरान अस्पताल में महिलाएं बिना मास्क के नजर आईं. जिससे कोरोना संक्रमण की बैखोफी नजर आई. सबसे बड़ी बात स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओं के पास आवारा पशु भी घूमते नजर आए.

irregularities in Sterilization camp
नसबंदी शिविर बना मजाक
author img

By

Published : Dec 15, 2020, 8:47 PM IST

दमोह। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण के प्रति कितना सजग और मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर कितना संवेदनहीन है, इसका नजारा दमोह जिले के बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला. यहां नसबंदी के लिए आई महिलाओं को ऑपरेशन के बाद, जहां स्ट्रेचर भी नसीब नहीं हुआ, वहीं महिलाओं के परिजन उन्हें अपनी गोद में उठाकर ले जाते हुए नजर आए.

irregularities in Sterilization camp
महिलाओं के पास घूमते रहे आवारा पशु

तस्वीरों में नजर आई अव्यवस्थाएं

प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के चाहे कितने भी दावे करे, इसके बावजूद भी हर बार जो तस्वीरें सामने आती हैं, वह वास्तविकता को बयां करती हैं. कई तस्वीरें तो ऐसी हैं, जो बार-बार सामने आती हैं. उसके बावजूद भी स्वास्थ्य महकमा इनको बदलने की कोशिश नहीं कर पा रहा है. बटियागढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को तार-तार करने वाली कुछ ऐसे ही तस्वीरें सामने आई हैं.

पढे़ं- आगामी विधानसभा सत्र की बैठक व्यवस्था का प्रोटम स्पीकर और गृह मंत्री ने लिया जायजा

यहां जनसंख्या नियंत्रण के लिहाज से आयोजित होने वाला नसबंदी शिविर किस ढर्रे में चल रहे हैं, इसकी बानगी तस्वीरों में आसानी से देखी जा सकती है. परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रहीं हैं. इनके संचालन की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग पर है, लेकिन जिम्मेदार शासन की मंशा को पलीता लगा रहे हैं. शिविर में कोरोना संक्रमण होने के खतरे का भी ध्यान नहीं रखा गया. महिलाओं को ऑपरेशन थिएटर से बाहर आने के लिए स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं कराया गया.

irregularities in Sterilization camp
महिलाओं को गोद में ले गए परिजन

कोरोना से बचने के नहीं थे उपाय

बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कराया जा गया. और न ही मुंह पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया. सबसे बड़ी बात ये है कि ऑपरेशन कराने आई महिलाओं के पास कुत्ते और मवेशी अस्पताल में यहां-वहां भटकते नजर आए. जिससे मरीजों को संक्रमण होने का डर बना हुआ है.

दमोह। स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण के प्रति कितना सजग और मरीजों के स्वास्थ्य को लेकर कितना संवेदनहीन है, इसका नजारा दमोह जिले के बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में देखने को मिला. यहां नसबंदी के लिए आई महिलाओं को ऑपरेशन के बाद, जहां स्ट्रेचर भी नसीब नहीं हुआ, वहीं महिलाओं के परिजन उन्हें अपनी गोद में उठाकर ले जाते हुए नजर आए.

irregularities in Sterilization camp
महिलाओं के पास घूमते रहे आवारा पशु

तस्वीरों में नजर आई अव्यवस्थाएं

प्रदेश सरकार और स्थानीय प्रशासन ने स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के चाहे कितने भी दावे करे, इसके बावजूद भी हर बार जो तस्वीरें सामने आती हैं, वह वास्तविकता को बयां करती हैं. कई तस्वीरें तो ऐसी हैं, जो बार-बार सामने आती हैं. उसके बावजूद भी स्वास्थ्य महकमा इनको बदलने की कोशिश नहीं कर पा रहा है. बटियागढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं को तार-तार करने वाली कुछ ऐसे ही तस्वीरें सामने आई हैं.

पढे़ं- आगामी विधानसभा सत्र की बैठक व्यवस्था का प्रोटम स्पीकर और गृह मंत्री ने लिया जायजा

यहां जनसंख्या नियंत्रण के लिहाज से आयोजित होने वाला नसबंदी शिविर किस ढर्रे में चल रहे हैं, इसकी बानगी तस्वीरों में आसानी से देखी जा सकती है. परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई तरह की सुविधाएं दी जा रहीं हैं. इनके संचालन की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग पर है, लेकिन जिम्मेदार शासन की मंशा को पलीता लगा रहे हैं. शिविर में कोरोना संक्रमण होने के खतरे का भी ध्यान नहीं रखा गया. महिलाओं को ऑपरेशन थिएटर से बाहर आने के लिए स्ट्रेचर तक मुहैया नहीं कराया गया.

irregularities in Sterilization camp
महिलाओं को गोद में ले गए परिजन

कोरोना से बचने के नहीं थे उपाय

बटियागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं कराया जा गया. और न ही मुंह पर मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया. सबसे बड़ी बात ये है कि ऑपरेशन कराने आई महिलाओं के पास कुत्ते और मवेशी अस्पताल में यहां-वहां भटकते नजर आए. जिससे मरीजों को संक्रमण होने का डर बना हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.