दमोह। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट के बाद राजनीतिक हलकों में हड़कंप के हालात हैं, तो वहीं दमोह जिले के पथरिया की दबंग विधायक रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह का कहना है कि, रामबाई सिंह अपने बच्ची के इलाज कराने के लिए दिल्ली गई हैं, उन्होंने कहा किसी भी तरह की अटकलों पर कोई ध्यान ना दें, यह सब अफवाह है.
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय ने ट्वीट कर कहा कि, रामबाई सिंह को भाजपा सरकार में गृह मंत्री रहे भूपेद्र सिंह चार्टर प्लेन से दिल्ली लेकर के गए हैं. उन्होंने सत्ता परिवर्तन की अटकलें लगाने के साथ ही रामबाई सिंह पर विश्वास भी जताया. लेकिन रामबाई सिंह के पति गोविंद सिंह का कहना है कि राम बाई अपनी बेटी के इलाज के लिए दिल्ली गई हुई हैं.
उनकी बेटी दिल्ली यूनिवर्सिटी में पढ़ती है और बीमार होने के कारण वे उसका इलाज कराने के लिए दिल्ली गई हैं. उन्होंने ये भी कहा कि, यदि दिल्ली जाते समय भूपेंद्र सिंह उनको प्लेन में मिल भी गए, तो इसका ये मतलब नहीं है कि इस तरह के आरोप लगाए जाए. गोविंद सिंह ने बताया कि, रामबाई कल तक दमोह आ जाएंगी. उन्होंने कमलनाथ सरकार पर पूरी तरह से विश्वास जताते हुए किसी भी अफवाह पर भरोसा नहीं करने की अपील की है.