ETV Bharat / state

खरीदी केंद्रों की अव्यवस्था का खामियाजा भुगत रहे किसान, घंटों करना पड़ रहा इंतजार - Negligence in purchasing center

गर्मी के इस मौसम में प्रदेश का अन्नदाता लाइन में लगा है. लाइन में लगने की मजबूरी ऐसी की कई- कई घंटे अपनी बारी का इंतजार करने ही बीत रहे हैं. लंबी कतारों में किसान ट्रैक्टर- ट्राली लेकर खड़े हैं. इस संक्रमण काल के बीच हजारों की संख्या में किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

Farmers have to wait
किसानों को करना पड़ता है इंतजार
author img

By

Published : May 11, 2020, 3:23 PM IST

दमोह। गर्मी के इस मौसम में प्रदेश का अन्नदाता लाइन में लगा है और इस अन्नदाता की इस लाइन में लगने की मजबूरी दमोह में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल खरीदी केंद्र के बाहर लंबी कतारों में किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर खड़े हैं. इस संक्रमण काल के बीच हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. एसएमएस पहुंचने की वजह से किसान यहां पर पहुंचे हैं, अब इनको अपने नंबर का इंतजार है.

किसानों को करना पड़ता है इंतजार

दमोह जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित बरपट्टी अनाज खरीदी केंद्र में पनामा कंपनी के द्वारा किसानों का अनाज खरीदा जा रहा है. यहां पर मशीनों के माध्यम से किसानों की फसल का चयन करने के साथ उसे व्यवस्थित कर संग्रहित भी किया जा रहा है. लेकिन ज्यादा किसानों के होने और केंद्र में जल्दी से काम नहीं होने के कारण किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर यहां पर पहुंच तो जाता हैं, लेकिन उन्हें अपनी बारी के इंतजार में दिन-रात एक करना पड़ रहा है. इन किसानों का कहना है कि, एसएमएस मिलने के कारण भी लोग यहां पर आ गए हैं, यहां पर तुलाई की व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं होने के कारण उनको अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.

दमोह जिले के किसानों का दर्द केवल इतना है कि, व्यवस्थाएं सही नहीं होने के कारण बीते वर्षो में भी उनको फसल खरीदी केंद्रों पर परेशानियां उठानी पड़ी थी. वही हालात इस साल भी हैं. एक साथ कई किसानों को एसएमएस कर दिए जाने के कारण किसान अपनी फसल लेकर के इन खरीदी केंद्रों में पहुंच जाते हैं और उनको फिर लाइन में लगने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

दमोह। गर्मी के इस मौसम में प्रदेश का अन्नदाता लाइन में लगा है और इस अन्नदाता की इस लाइन में लगने की मजबूरी दमोह में भी देखने को मिल रहा है. दरअसल खरीदी केंद्र के बाहर लंबी कतारों में किसान ट्रैक्टर ट्राली लेकर खड़े हैं. इस संक्रमण काल के बीच हजारों की संख्या में ट्रैक्टर-ट्राली लेकर किसान अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. एसएमएस पहुंचने की वजह से किसान यहां पर पहुंचे हैं, अब इनको अपने नंबर का इंतजार है.

किसानों को करना पड़ता है इंतजार

दमोह जिला मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर स्थित बरपट्टी अनाज खरीदी केंद्र में पनामा कंपनी के द्वारा किसानों का अनाज खरीदा जा रहा है. यहां पर मशीनों के माध्यम से किसानों की फसल का चयन करने के साथ उसे व्यवस्थित कर संग्रहित भी किया जा रहा है. लेकिन ज्यादा किसानों के होने और केंद्र में जल्दी से काम नहीं होने के कारण किसान अपनी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर यहां पर पहुंच तो जाता हैं, लेकिन उन्हें अपनी बारी के इंतजार में दिन-रात एक करना पड़ रहा है. इन किसानों का कहना है कि, एसएमएस मिलने के कारण भी लोग यहां पर आ गए हैं, यहां पर तुलाई की व्यवस्था चाक-चौबंद नहीं होने के कारण उनको अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.

दमोह जिले के किसानों का दर्द केवल इतना है कि, व्यवस्थाएं सही नहीं होने के कारण बीते वर्षो में भी उनको फसल खरीदी केंद्रों पर परेशानियां उठानी पड़ी थी. वही हालात इस साल भी हैं. एक साथ कई किसानों को एसएमएस कर दिए जाने के कारण किसान अपनी फसल लेकर के इन खरीदी केंद्रों में पहुंच जाते हैं और उनको फिर लाइन में लगने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.