दमोह। राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में एक बार फिर तेज बारिश का दौर देखने को मिल रहा है. जिसके कारण नदी-नाले उफान पर हैं. दमोह में भी भारी बारिश की वजह से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. पथरिया में नन्हेलाल रैकवार नाम का युवक नदी के तेज बहाव में बह गया, जिसके बाद युवक का रेस्क्यू कर किया गया लेकिन उसका शव रेस्क्यू टीम को नहीं मिल सका था.
इससे पहले युवक के नदी में बह जाने पर उसके परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट पथरिया पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी. युवक अपने भतीजे के साथ शाहपुर से वापस आते वक्त नदी पार करते समय बह गया था. जिसे मौके पर लोगों द्वारा खोजा लेकिन वह कहीं मिला नहीं, लेकिन रविवार को पथरिया के बेरखेड़ी सुनार नदी के पास एक शव दिखाई दिया, जिसके बाद आसपास के लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान आलापुर में रहने वाले नन्हे के रूप में की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है.
पोस्टमार्टम के लिए घंटों इंतेजार
नन्हे की मौत के बाद परिजनों पर दुख का पहाड़ पहले से ही टूटा था, रही सही कसर पथरिया समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ ने कर दी और परिजन को पीएम के लिए घंटों इंतजार करवाया. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर की लापरवाही के कारण समय पर शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया. जब इस मामले में मेडिकल ऑफिसर जेके जैन से बात की गई तो उनका कहना था कि रविवार के दिन स्वास्थ्य केंद्र में स्टाफ की कमी रहती है, जब तक स्टाफ नहीं आएगा तब तक पोस्टमार्टम नहीं कर सकते.