दमोह। जनपद पंचायत के सीईओ की कार्यप्रणाली से परेशान होकर कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया. जपं के कर्मचारियों ने सीईओ को दमोह से हटाने की मांग की है. यहां जनपद पंचायत के कर्मचारियों ने पूरा कार्यालय खाली करके पहले नारेबाजी की, इसके बाद सभी कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने कलेक्टर से इस मामले की शिकायत की है.
दमोह जनपद पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ राजभर पटेल इन दिनों कर्मचारियों, सचिव-सरपंच के संगठन के निशाने पर हैं. दरअसल इन सभी का कहना है कि जनपद सीईओ अभद्रता से बात करते हैं. उनके द्वारा कर्मचारियों के साथ हिटलर जैसा सलूक किया जा रहा है. जपं के कर्मचारियों का कहना है कि काम पूरा करने के बाद सीईओ उसमें खामियां निकालते हैं और उसके बाद काम में लेट होने पर दुर्व्यवहार भी करते हैं.
वहीं यह भी आरोप है कि जनपद कार्यालय रात 9:00 बजे तक संचालित किया जाता है और महिलाओं को भी इतने ही बजे तक बैठने के लिए कहा जाता है. इस मामले में कलेक्टर का कहना है कि शिकायत की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.