ETV Bharat / state

मोबाइल टावर पर चढ़े शराबी युवक ने घंटों किया हंगामा - Damoh news

शराब के नशे में धुत युवक ने मोबाइल टावर पर चढ़कर घंटों हंगामा किया. युवक हाथों में कपड़ा और छड़ी लेकर नौटंकी करता नजर आया.

टावर पर चढ़ा शराबी युवक
author img

By

Published : Nov 4, 2019, 2:05 AM IST

Updated : Nov 4, 2019, 7:39 AM IST

दमोह। हटा में शराब के नशे में धुत्त एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और घंटों नौटंकी करता रहा. युवक का नाम रामू है, मौके पर युवक को देखने के लिए लोगों को हुजूम लग गया. हालांकि घंटों नौटंकी के बाद युवक अपने आप ही शाम तक टावर से नीचे उतर आया.

टावर पर चढ़ा शराबी युवक

राय चौराहा के पास 25 वर्षीय युवक रामू आसपास लगी सुरक्षा जाली को पार करके टावर पर चढ़ गया. जब युवक टावर के ऊपरी हिस्से में पहुंचा, तब लोगों की नजर उस पर पड़ी. घंटों तक युवक हाथों में कपड़ा और छड़ी लेकर नौटंकी करता नजर आया. टावर की ऊंचाई अधिक होने की वजह शराबी युवक घंटों टावर के ऊपरी हिस्से में ही उतरता चढ़ता नजर आया.

दमोह। हटा में शराब के नशे में धुत्त एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और घंटों नौटंकी करता रहा. युवक का नाम रामू है, मौके पर युवक को देखने के लिए लोगों को हुजूम लग गया. हालांकि घंटों नौटंकी के बाद युवक अपने आप ही शाम तक टावर से नीचे उतर आया.

टावर पर चढ़ा शराबी युवक

राय चौराहा के पास 25 वर्षीय युवक रामू आसपास लगी सुरक्षा जाली को पार करके टावर पर चढ़ गया. जब युवक टावर के ऊपरी हिस्से में पहुंचा, तब लोगों की नजर उस पर पड़ी. घंटों तक युवक हाथों में कपड़ा और छड़ी लेकर नौटंकी करता नजर आया. टावर की ऊंचाई अधिक होने की वजह शराबी युवक घंटों टावर के ऊपरी हिस्से में ही उतरता चढ़ता नजर आया.

Intro:मोबाइल टावर पर चढ़े शराबी ने मचाया उत्पात

हटा के राय चौराहे पर लगा रहा मजमा

घंटों के बाद शराबी युवक स्वयं उतर गया टावर से

Anchor. शराब के नशे में मोबाइल के टावर पर चढ़कर घंटों नौटंकी करने वाला युवक शाम होते होते नीचे उतर आया. जब तक युवक टावर पर चढ़कर नौटंकी करता रहा. तब तक टावर के नीचे खड़े लोग तमाशबीन होकर नजारा देखते रहे. शराब के नशे में चढ़ा युवक आखिरकार नीचे उतरा तब लोगों की जान में जान आई.


Body:Vo. जिले के हटा अंतर्गत आने वाले राय चौराहा के समीप लगे निजी मोबाइल कंपनी के टावर पर एक युवक 25 वर्षीय युवक रामू तंतुबाय टावर के आसपास लगी सुरक्षा जाली को पार करके टावर पर चढ़ गया. जब युवक टावर के ऊपरी हिस्से में पहुंचा तब लोगों की नजर उस पर पड़ी. घंटो तक वह युवक हाथों में कपड़ा एवं छड़ी आदि लेकर नौटंकी करता नजर आया. टावर की ऊंचाई अधिक होने एवं उसके द्वारा शराब का सेवन किए जाने के चलते काफी देर तक वह टावर के ऊपरी हिस्से में ही उतरता चढ़ता नजर आया. वही शाम होते होते शराबी युवक बिना किसी के सहयोग से नीचे उतर गया. राय चौराहा के पास ही रहने वाले युवक के द्वारा किए गए नौटंकी भरे कार्य के दौरान नीचे लोगों का मजमा लगा रहा. वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन युवक स्वयं ही नीचे उतर आया. शराब के नशे में डूबा युवक यदि टावर के ऊपरी हिस्से से गिरता, तो निश्चित ही उसकी मौत हो जाती. लेकिन इस प्रकार से शराबी युवक का टावर की दीवार फांदकर अंदर घुसकर टावर के ऊपरी हिस्से में पहुंच जाना सुरक्षा के दृष्टिकोण से लापरवाही कहीं जाएगी.


Conclusion:Vo. शराबी की हरकतों के कारण देर तक पूरे इलाके में हड़कंप के हालात बनते नजर आए.

आशीष कुमार जैन ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : Nov 4, 2019, 7:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.