दमोह। जिला अस्पताल में पदस्थ करीब 15 डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा दे दिया है. ये डॉक्टर, दमोह विधायक राहुल सिंह द्वारा CMHO पर की गई तल्ख टिप्पणी का विरोध कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन को 48 घंटे का समय दिया है. उनका कहना है कि या तो विधायक माफी मांगें या फिर सभी डॉक्टर नौकरी छोड़ देंगे.
विधायक राहुल सिंह ने CHMO पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि वो कोई काम नहीं करते हैं, न ही फोन उठाते हैं. विधायक की ऐसी तल्ख टिप्पणी के बाद डॉक्टरों और कांग्रेसियों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि डॉक्टरों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की चेतावनी दे दी थी.
गुस्साए डॉक्टरों का कहना है कि विधायक ने उनके वरिष्ठ अधिकारी को सार्वजनिक रूप से बेज्जत किया है. अगर विधायक उनसे माफी नहीं मांगेगा तो वह सामूहिक रूप से इस्तीफा दे देंगे. इसके बाद सभी डॉक्टर्स कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने SDM आनंद कोपरिया को इस्तीफा सौंप दिया. इसके साथ ही डॉक्टरों ने प्रशासन को 48 घंटे का अल्टिमेटम भी दिया है कि अगर इस बीच उनकी मांग मान ली जाती है तो वे इस्तीफा नहीं देंगे.