ETV Bharat / state

चौकीदार पति की मजदूरी लेने गई पत्नी पर जानलेवा हमला, इलाज जारी - Fatal attack

दमोह में चौकीदार पति की मजदूरी लेने गई पत्नी पर बीट गार्ड की पत्नी और बेटे ने हमला कर दिया, जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है.

Deadly attack
पति की मजदूरी लेने गई पत्नी पर प्राणघातक हमला
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 9:38 AM IST

Updated : Jan 5, 2020, 12:24 PM IST

दमोह। जिले के जबलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर जबेरा सिग्रामपुर के बीच सतघाटियों के पास एक महिला को दो लोगों ने लाठियों से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और बाद में उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

चौकीदार पति की मजदूरी लेने गई पत्नी पर जानलेवा हमला


जानकारी के अनुसार जबेरा थाने के अंतर्गत ग्राम डेरा विजयसागर निवासी हल्लन गौंड की पत्नी माया रानी अपने पति की मजदूरी लेने के लिए शनिवार को 11 बजे सिग्रामपुर रेंज कार्यालय के बीटगार्ड सुरेन्द अहिरवार के पास गई थी. जहां बीटगार्ड की पत्नी बबीता ने और उसके बेटे दीपेश ने मामूली बात पर माया रानी पर अचानक हमलाकर मारपीट कर दी और उसे मरा समझकर जंगल में ही छोड़कर भाग गये.


वहीं इस घटना की सूचना राहगीरों ने सिग्रामपुर पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर पीड़ित माया रानी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.सिग्रामपुर पुलिस ने पीड़िता के पति की रिपोर्ट पर आरोपी बीट गार्ड सुरेंद्र अहिरवार की पत्नी बबिता और उसके बेटे दीपेश पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

दमोह। जिले के जबलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर जबेरा सिग्रामपुर के बीच सतघाटियों के पास एक महिला को दो लोगों ने लाठियों से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसके बाद गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया और बाद में उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया जहां उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

चौकीदार पति की मजदूरी लेने गई पत्नी पर जानलेवा हमला


जानकारी के अनुसार जबेरा थाने के अंतर्गत ग्राम डेरा विजयसागर निवासी हल्लन गौंड की पत्नी माया रानी अपने पति की मजदूरी लेने के लिए शनिवार को 11 बजे सिग्रामपुर रेंज कार्यालय के बीटगार्ड सुरेन्द अहिरवार के पास गई थी. जहां बीटगार्ड की पत्नी बबीता ने और उसके बेटे दीपेश ने मामूली बात पर माया रानी पर अचानक हमलाकर मारपीट कर दी और उसे मरा समझकर जंगल में ही छोड़कर भाग गये.


वहीं इस घटना की सूचना राहगीरों ने सिग्रामपुर पुलिस चौकी को दी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर पीड़ित माया रानी को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.सिग्रामपुर पुलिस ने पीड़िता के पति की रिपोर्ट पर आरोपी बीट गार्ड सुरेंद्र अहिरवार की पत्नी बबिता और उसके बेटे दीपेश पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है.

Intro:चौकीदार पति की मजदूरी लेने गई पत्नी पर प्राणघातक हमला

बीट गार्ड की पत्नी एव पुत्र ने जंगल मे पीड़िता पर किया हमला

गम्भीररूप से घायल महिला पड़ी रही जंगल मे-जबलपुर मेड़ीकल रिफर


जबेरा- दमोह जबलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर जबेरा सिग्रामपुर के बीच सतघाटियोंके पास एक महिला को दो लोगों ने लाठियों से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।महिला की सिथति गम्भीर बनी हुई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार जबेरा थानांतर्गत ग्राम डेरा विजयसागर निवासी हल्लन गौंड की पत्नी माया रानी अपने पति जो वन विभाग में चौकीदारी मजदूरी का काम करता है।उसकी मजदूरी लेने के लिए पत्नी माया रानी शनिवार को 11:00 बजे सिग्रामपुर रेंज कार्यालय सिग्रामपुर बीटगार्ड सुरेन्द अहिरवार के पास अपने पति की चौकीदारी के पैसे लेने के लिए गई थी। जहाँ लोगो से जानकारी मिली कि बीटगार्ड जंगल की ओर गया है। तो माया रानी जंगल की ओर सुरेन्द अहिरवार को ढूंढने के लिए सत घाटियों के पास बीट गार्ड के क्वार्टर के पास गई। जहां बीट गार्ड सुरेंद्र अहिरवार की पत्नी बबिता एवं पुत्र दीपेश जो पहले से ही घात लगाकर बैठा था। उन्होंने माया रानी को रोका और कहा कि तुम मेरे पति के पीछे पीछे क्यों आती हो।तो पीड़िता माया रानी ने कहा मैं अपने पति की चौकीदारी की मजदूरी के पैसे लेने के लिए यहां पर आई है ।बीट गार्ड सुरेंद्र की पत्नी बबीता ने कहा कि मेरे पति के पीछे पड़ी है। इतना कहकर बबिता एव दीपेश ने पीड़िता माया रानी पर अचानक हमलाकर मारपीट कर दी। जिससे माया रानी के दाएं हाथ ,दाहिने पैर ,सिर एवं कमर में गंभीर चोटें आई हैं। हमला कर गार्ड की पत्नी एवं लड़का उसे मरणासन्न अवस्था में जंगल में ही छोड़कर भाग गये। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना सिग्रामपुर पुलिस चौकी को जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी सुची गोस्वामी पुलिस बल के घटनास्थल पहुंची। उन्होंने हमले से पीड़ित माया रानी को उठाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में लाकर भर्ती कराया। पीडिता माया रानी की आर्थिक स्थिति खराब है। इसलिए शाम तक परिवारजन पैसों की व्यवस्था में भटकते रहे।जिससे तत्काल जबलपुर रेफर नहीं किया जा सका। रात्रि 8:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे परिवारजन द्वारा मेडिकल कॉलेज जबलपुर कराया गया है ।जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।वही सिग्रामपुर पुलिस ने पीड़िता के पति की रिपोर्ट पर आरोपी बीट गार्ड सुरेंद्र अहिरवार की पत्नी बबिता ऐब पुत्र दीपेश पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।Body:जबेरा- दमोह जबलपुर मुख्य सड़क मार्ग पर जबेरा सिग्रामपुर के बीच सतघाटियोंके पास एक महिला को दो लोगों ने लाठियों से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहाँ से उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है।महिला की सिथति गम्भीर बनी हुई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार जबेरा थानांतर्गत ग्राम डेरा विजयसागर निवासी हल्लन गौंड की पत्नी माया रानी अपने पति जो वन विभाग में चौकीदारी मजदूरी का काम करता है।उसकी मजदूरी लेने के लिए पत्नी माया रानी शनिवार को 11:00 बजे सिग्रामपुर रेंज कार्यालय सिग्रामपुर बीटगार्ड सुरेन्द अहिरवार के पास अपने पति की चौकीदारी के पैसे लेने के लिए गई थी। जहाँ लोगो से जानकारी मिली कि बीटगार्ड जंगल की ओर गया है। तो माया रानी जंगल की ओर सुरेन्द अहिरवार को ढूंढने के लिए सत घाटियों के पास बीट गार्ड के क्वार्टर के पास गई। जहां बीट गार्ड सुरेंद्र अहिरवार की पत्नी बबिता एवं पुत्र दीपेश जो पहले से ही घात लगाकर बैठा था। उन्होंने माया रानी को रोका और कहा कि तुम मेरे पति के पीछे पीछे क्यों आती हो।तो पीड़िता माया रानी ने कहा मैं अपने पति की चौकीदारी की मजदूरी के पैसे लेने के लिए यहां पर आई है ।बीट गार्ड सुरेंद्र की पत्नी बबीता ने कहा कि मेरे पति के पीछे पड़ी है। इतना कहकर बबिता एव दीपेश ने पीड़िता माया रानी पर अचानक हमलाकर मारपीट कर दी। जिससे माया रानी के दाएं हाथ ,दाहिने पैर ,सिर एवं कमर में गंभीर चोटें आई हैं। हमला कर गार्ड की पत्नी एवं लड़का उसे मरणासन्न अवस्था में जंगल में ही छोड़कर भाग गये। राहगीरों द्वारा घटना की सूचना सिग्रामपुर पुलिस चौकी को जानकारी दी गई। चौकी प्रभारी सुची गोस्वामी पुलिस बल के घटनास्थल पहुंची। उन्होंने हमले से पीड़ित माया रानी को उठाकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में लाकर भर्ती कराया। पीडिता माया रानी की आर्थिक स्थिति खराब है। इसलिए शाम तक परिवारजन पैसों की व्यवस्था में भटकते रहे।जिससे तत्काल जबलपुर रेफर नहीं किया जा सका। रात्रि 8:00 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे परिवारजन द्वारा मेडिकल कॉलेज जबलपुर कराया गया है ।जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।वही सिग्रामपुर पुलिस ने पीड़िता के पति की रिपोर्ट पर आरोपी बीट गार्ड सुरेंद्र अहिरवार की पत्नी बबिता ऐब पुत्र दीपेश पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।Conclusion:
Last Updated : Jan 5, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.