दमोह। जिले हटा थाना क्षेत्र के गांव छेवला गंगाराम के पास मुख्य मार्ग पर संदिग्ध अवस्था में एक युवक का शव मिला.वहीं मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
जानकारी के मुताबिक ग्रामीणों ने सुबह करीब 8 बजे एक युवक को सड़क पर पड़ा हुआ देखा था, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. हटा थाना प्रभारी विजय मिश्रा ने बताया व्यक्ति की शिनाख्त पन्ना लाल साहू के रूप में की गई है. संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से हटा पुलिस ने एफएसएल टीम को सूचना दी. एफएसल अधिकारी किरण सिंह समेत एसडीओपी सरिता उपाध्याय, टीआई विजय मिश्रा मौके पर पहुंचे.
मृतक के परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार की सुबह पन्नालाल घर से हटा की ओर निकला था तभी से वो गायब था. मृतक के चाचा ने बताया कि पन्ना लाल के शरीर पर गहरे चोट के निशान हैं जिससे ये लगता है कि उसकी हत्या की गई है.