दमोह. दमोह को छोड़कर प्रदेश भर में करोना कर्फ्यू लगाने का एलान कर चुके प्रशासन और सरकार के मुंह पर स्थानीय लोगों ने करार तमाचा जड़ा है. ग्रामीणों ने यहां स्वेच्छा से कोरोना कर्फ्यू भी लगाया और गाइड लाइन का पालन भी किया. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच ग्रामीणों की यह जागरुकता तारीफ के काबिल है. ऐसे में जब प्रशासन और सरकार चुनाव की आड़ लेकर दमोह को कोरोना संक्रमण के पूरे प्रदेश में अकेला छोड़ चुका है तब ग्रामीणों का ये स्वेच्छा से लगाया गया कोरोना कर्फ्यू सरकार को नई सीख देता है कि चुनाव ही सबकुछ नहीं है.
गांव में हैं 23 कोरोना पॉजिटिव
स्थानीय लोगों के मुताबिक पन्ना मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत हिनोताकलां में करीब 25 मरीज कोरोना से संक्रमित है। जो जिला अस्पताल में इलाज करा रहे हैं, लेकिन प्रशासन के आंकड़ो में महज दो ही मरीज बताए जा रहे हैं। हिनोता में कुछ मरीजो की मौत भी हो गई है बावजूद इसके प्रशासन लोगो की जान से खिलवाड़ करने में लगा हुआ है.
गांव में है दहशत का माहौल
सरकार और प्रशासन के लिए चुनाव आवश्यक है लोगो की जान लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे बता दिया है कि चुनाव तो तब ही होगा जब लोग जिंदा रहेंगे. इसलिए जान है तो जहान है का संदेश देते हुए ग्रामीणों ने दो दिन तक पूरा गांव बंद रखने का निर्णय लिया है। लेकिन लगातारबढ़ते संक्रमण की वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है बंद का समर्थन करते हुए लोग अपने घरों से बाहर नहीं निकले। यह कोरोना कर्फ्यू सोमवार तक के लिए लगाया गया है।