दमोह। चुनावी दंगल के बीच बहुजन समाज पार्टी में मतभिन्नता का मामला सामने आया है. जिसमें पार्टी प्रमुख ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ गठबंधन स्वीकार किया है, लेकिन अब उन्हीं के जिला स्तर के पदाधिकारी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी पर भ्रामक प्रचार का आरोप लगा रहे हैं. दरअसल, भाजपा से बगावत कर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से चुनाव लड़ रहे जबेरा जनपद अध्यक्ष विनोद राय के विरुद्ध एक शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है. यह शिकायत बहुजन समाज पार्टी द्वारा की गई है.
कार्रवाई की मांग : बहुजन समाज पार्टी ने पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी को ज्ञापन सौंपकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी विनोद राय के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि 56 जबेरा से बहुजन समाज पार्टी का कोई भी प्रत्याशी मैदान में नहीं है. न ही पार्टी के द्वारा किसी भी दल के प्रत्याशी को समर्थन या उसके पक्ष में आधिकारिक घोषणा की गई है. गोंडवाना पार्टी के तथाकथित प्रत्याशी विनोद राय के द्वारा भ्रामक प्रचार प्रसार सामग्री, जिसमें स्वयं का चित्र छपवाने के अलावा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का बहुजन समाज पार्टी के संयुक्त प्रत्याशी होने का उल्लेख किया गया है. विनोद राय के द्वारा विधानसभा क्षेत्र में अपनी प्रचार प्रसार में मुद्रित दिव्या ज्योति फ्लेक्स के माध्यम से मतदाताओं को भ्रमित कर अवैध एवं भ्रामक प्रचार किया जा रहा.
ये खबरें भी पढ़ें... |
बीएसपी ने नहीं ली अनुमति : विनोद राय द्वारा प्रकाशित किए गए पंफलेट की अनुमति राष्ट्रीय स्तर, प्रादेशिक स्तर या जिला इकाई स्तर पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी से लिखित में नहीं ली गई. इस तरह से पंजीकृत चिह्न एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष का चित्र लगाकर षडयंत्रपूर्वक प्रचार प्रसार की गतिविधियां की जा रही हैं. यह दंड संहिता के तहत संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आता है. पार्टी ने निर्वाचन आयोग से कार्रवाई की मांग की है.