ETV Bharat / state

Damoh: पथरिया नगर परिषद अध्यक्ष गिरफ्तार, एक ही दिन में बदली थी तीन पार्टियां - पथरिया अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा

दमोह के पथरिया नगर परिषद के अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा को पुलिस ने मारपीट के मामले में गिरफ्तार किया है. सुंदरलाल ने चुनाव के 3 माह पूर्व समाज के ही एक व्यक्ति से मारपीट कर दी थी. बता दें सुंदरलाल विश्वकर्मा कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर पार्षद बने, जिसके बाद बसपा के टिकट पर पथरिया नगर परिषद के अध्यक्ष बने और बाद में भाजपा का दामन थाम लिया था. (president change 3 parties in one day damoh) (damoh nagar parisad adhyaksh) (damoh city council) (damoh nagar parisad)

damoh nagar parisad
पथरिया नगर परिषद अध्यक्ष
author img

By

Published : Oct 27, 2022, 5:51 PM IST

दमोह। जिले की पथरिया नगर परिषद के अध्यक्ष को पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया है. अध्यक्ष पद के चुनाव के कुछ माह पूर्व एक व्यक्ति से मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था. एक ही दिन में तीन पार्टियां बदलकर अध्यक्ष पद की बागडोर संभालने वाले नगर परिषद पथरिया के अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. जानकारी के मुताबिक चुनाव के करीब 3 माह पूर्व किसी बात को लेकर सुंदर विश्वकर्मा का समाज के ही एक व्यक्ति से विवाद हो गया था. जिसमें सुंदर विश्वकर्मा ने पीड़ित के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद पीड़ित ने पथरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने सुंदर विश्वकर्मा के विरुद्ध धारा 294, 506 बी, 525 एवं 526 के तहत प्रकरण दर्ज किया था. (damoh city council)

damoh nagar parisad
पथरिया नगर परिषद अध्यक्ष गिरफ्तार

दमोह में तीन दलितों की हत्या का मामला, कमलनाथ ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल, जांच के लिए पदाधिकारी को भेजा

एक दिन में बदली थी तीन पार्टी: सुंदर विश्वकर्मा ने 1 दिन में तीन पार्टियां बदली थी पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और पार्षद बने. उसके बाद हरिद्वार में गंगा किनारे खड़े होकर हाथ में गंगाजल लेकर बसपा प्रत्याशी को अध्यक्ष बनाने की शपथ ली थी, लेकिन अंत में कांग्रेस छोड़ बसपा में चले गए और उसी के टिकट पर चुनाव लड़कर अध्यक्ष बन गए. बाद में अध्यक्ष बनते ही पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया था. मामले को लेकर पथरिया थाना प्रभारी रजनीश शुक्ला ने बताया कि सुंदर लाल विश्वकर्मा को समाज के ही एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्हें न्यायालय में भी पेश कर दिया है. (president change 3 parties in one day damoh) (damoh nagar parisad adhyaksh) (damoh nagar parisad)

दमोह। जिले की पथरिया नगर परिषद के अध्यक्ष को पुलिस ने मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार किया है. अध्यक्ष पद के चुनाव के कुछ माह पूर्व एक व्यक्ति से मारपीट के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया था. एक ही दिन में तीन पार्टियां बदलकर अध्यक्ष पद की बागडोर संभालने वाले नगर परिषद पथरिया के अध्यक्ष सुंदरलाल विश्वकर्मा अब पुलिस की गिरफ्त में हैं. जानकारी के मुताबिक चुनाव के करीब 3 माह पूर्व किसी बात को लेकर सुंदर विश्वकर्मा का समाज के ही एक व्यक्ति से विवाद हो गया था. जिसमें सुंदर विश्वकर्मा ने पीड़ित के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद पीड़ित ने पथरिया थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में पुलिस ने सुंदर विश्वकर्मा के विरुद्ध धारा 294, 506 बी, 525 एवं 526 के तहत प्रकरण दर्ज किया था. (damoh city council)

damoh nagar parisad
पथरिया नगर परिषद अध्यक्ष गिरफ्तार

दमोह में तीन दलितों की हत्या का मामला, कमलनाथ ने उठाए कानून व्यवस्था पर सवाल, जांच के लिए पदाधिकारी को भेजा

एक दिन में बदली थी तीन पार्टी: सुंदर विश्वकर्मा ने 1 दिन में तीन पार्टियां बदली थी पहले कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा और पार्षद बने. उसके बाद हरिद्वार में गंगा किनारे खड़े होकर हाथ में गंगाजल लेकर बसपा प्रत्याशी को अध्यक्ष बनाने की शपथ ली थी, लेकिन अंत में कांग्रेस छोड़ बसपा में चले गए और उसी के टिकट पर चुनाव लड़कर अध्यक्ष बन गए. बाद में अध्यक्ष बनते ही पाला बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया था. मामले को लेकर पथरिया थाना प्रभारी रजनीश शुक्ला ने बताया कि सुंदर लाल विश्वकर्मा को समाज के ही एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उन्हें न्यायालय में भी पेश कर दिया है. (president change 3 parties in one day damoh) (damoh nagar parisad adhyaksh) (damoh nagar parisad)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.