दमोह। जिले की रत्नगर्भा भूमि से जब तब बेशकीमती एवं पुरातात्विक महत्व की वस्तुएं प्राप्त होती रहती हैं. बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के असाटी वार्ड में मकान निर्माण के कालम खुदाई के दौरान वहां से ब्रिटिश कालीन सिक्के निकले. जिसे काम कर रहे मजदूर हल्ले अहिरवार ने उठा लिया और अपने घर ले गया. बाद में वह इन सिक्कों को लेकर कोतवाली थाना पहुंचा और टीआई विजय सिंह राजपूत की मौजूदगी में सभी सिक्के थाने में जमा करा दिए.
थाने में जमा कराए सिक्के: मजदूर हल्ले अहिरवार ने बताया कि अतुल लस्सी वालों के मकान के पीछे एक मकान निर्माण का कार्य चल रहा है. वहां पिलर की खुदाई चल रही थी. इसी दौरान गड्ढा खोदते समय वहां से चांदी के सिक्के निकले. जब उसने और नीचे तक खुदाई की तो करीब 240 सिक्के वहां से निकले. जिन्हें लेकर वह अपने घर बड़ापुरा चला गया लेकिन उसे इन सिक्कों को रखने में परेशानी हुई क्योंकि यह सिक्के काफी प्राचीन थे. इसलिए वह सभी सिक्कों को लेकर कोतवाली पहुंचा और टीआई के सुपुर्द कर दिया.
Also Read |
ब्रिटिश कालीन सिक्के: कोतवाली टीआई विजय सिंह राजपूत ने बताया कि यह सभी ब्रिटिश कालीन सिक्के हैं. जो काफी प्राचीन हैं. सिक्कों की संख्या 240 है. जिसकी जांच के लिए भी वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया है. अब इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है. बता दें इससे पहले भी मकानों के लिए पिलर की खुदाई, खेतों की जुताई के दौरान पुराने सिक्के मिलने की खबरें आती रहती हैं. दमोह में 240 चांदी के सिक्के मिलने के बाद मजदूर ने इमानदारी का परिचय देते हुए ये सिक्के शासन को सौंप दिए.