ETV Bharat / state

रानी दुर्गावती वन अभ्यारणः चीतल का शिकार करने आए दो आरोपियों को वन विभाग ने किया गिरफ्तार

रानी दुर्गावती वन अभ्यारण में चीतल का शिकार करने आए दो शिकारियों को पकड़ लिया गया है, जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए. वन विभाग जल्द ही दोनों आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रहा है.

chital hunter caught
चीतल के शिकारी पकड़े
author img

By

Published : May 17, 2022, 12:45 PM IST

दमोह। रानी दुर्गावती वन अभ्यारण में वन्य जीव की संख्या में वृद्धि हुई है. वहीं दूसरे जिलों से आकर शिकारी भी वन्यजीवों के शिकार में पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही मामला सोमवार रात्रि सामने आया है, जहां दूसरे जिले से शिकारी रानी दुर्गावती वन अभ्यारण शिकार करने आये थे. सूचना मिलने पर रेंजर आश्रय उपाध्याय के निर्देशन में स्टाफ द्वारा रात्रि गश्त के दौरान ग्राम साईपुरा में शिकार कर रहे दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. वहीं दो अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनकी तलाश वन विभाग द्वारा की जा रही है. (cheetal poaching in damoh)

चीतल का शिकार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, दबिश के दौरान सींग बरामद

दो शिकारी फरारः जानकारी देते हुए रेंजर आश्रय उपाध्याय ने बताया कि शिकारियों पर हम लोगों की पैनी नजर है, जिन को पकड़ने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. रात्रि करीब पौने 2 बजे चीतल का शिकार कर रहे दो शिकारियों को पकड़ा है. वहीं दो अन्य शिकारियों को पकड़ने की तलाश जारी है. मौके पर डॉग स्क्वाड व हमारी टीमें जांच कर रही हैं. जल्द से जल्द 2 अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जायेगा. (damoh forest department)

दमोह। रानी दुर्गावती वन अभ्यारण में वन्य जीव की संख्या में वृद्धि हुई है. वहीं दूसरे जिलों से आकर शिकारी भी वन्यजीवों के शिकार में पीछे नहीं हट रहे हैं. ऐसा ही मामला सोमवार रात्रि सामने आया है, जहां दूसरे जिले से शिकारी रानी दुर्गावती वन अभ्यारण शिकार करने आये थे. सूचना मिलने पर रेंजर आश्रय उपाध्याय के निर्देशन में स्टाफ द्वारा रात्रि गश्त के दौरान ग्राम साईपुरा में शिकार कर रहे दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है. वहीं दो अन्य आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले, जिनकी तलाश वन विभाग द्वारा की जा रही है. (cheetal poaching in damoh)

चीतल का शिकार करने के आरोप में युवक गिरफ्तार, दबिश के दौरान सींग बरामद

दो शिकारी फरारः जानकारी देते हुए रेंजर आश्रय उपाध्याय ने बताया कि शिकारियों पर हम लोगों की पैनी नजर है, जिन को पकड़ने के लिए हम हर संभव प्रयास कर रहे हैं. रात्रि करीब पौने 2 बजे चीतल का शिकार कर रहे दो शिकारियों को पकड़ा है. वहीं दो अन्य शिकारियों को पकड़ने की तलाश जारी है. मौके पर डॉग स्क्वाड व हमारी टीमें जांच कर रही हैं. जल्द से जल्द 2 अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया जायेगा. (damoh forest department)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.