दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह में दर्दनाक हादसा हो गया. देहात थाना अंतर्गत ग्राम खोजा खेड़ी में एक कार अनियंत्रित होकर कोपरा नदी में गिर गई. हादसे में एक की मौत की खबर है. बाकि कार सवार 2 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने नदी से एक व्यक्ति के शव को बरामद कर लिया है. कार सवार लोग पथरिया के सोनी परिवार के बताए जा रहे हैं.
मवेशी को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा: जानकारी के अनुसार, पथरिया विधानसभा क्षेत्र एवं देहात थाना अंतर्गत ग्राम खोजाखेड़ी में एक कार आज गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरी. कार में तीन लोग सवार थे. हालांकि पुलिस ने अभी तक एक व्यक्ति की ही मौत की आधिकारिक पुष्टि की है. बताया जाता है कि पथरिया निवासी राजा सोनी का परिवार से दमोह आ रहा था. इसी बीच कोपरा नदी में बने पुराने पुल पर कार एक मवेशी से टकरा गई. दूसरे मवेशी को बचाने के चक्कर में कार सीधे रेलिंग विहीन पुल से नीचे गिर गई. घटना में राजा सोनी की मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोगों की तलाश जारी है.
क्रेन से निकाली गई कार: सुबह 8:00 बजे के करीब जब किसी ग्रामीण में कार को पानी में तैरते हुए देखा तो पूरे गांव में हड़कंप मच गया. गांव के कुछ गोताखोर कार में फंसे लोगों को निकालने के लिए नदी में कूद गए और उन्हें बचाने का प्रयास किया. इसी बीच सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई. कार को निकालने के लिए एक क्रेन को भी बुलाया गया. बताया जाता है कि कार में तीन लोग सवार थे, और तीनों की मौत हो गई है. हालांकि शव न मिलने के कारण अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. संभावना व्यक्त की गई है कि कार नदी में गिरकर उल्टी पलट गई, जिससे कार में सवार लोगों को संभलने एवं बाहर निकलने का मौका नहीं मिला होगा. जिसके कारण उन सभी की मृत्यु हो गई होगी.
हादसों को दावत देता जर्जर पुल: गौरतलब है कि दमोह पथरिया मार्ग पर करीब 4 करोड़ की लागत से बनने वाला नया पुल कई वर्षों से अधूरा पड़ा है. जिसके कारण लोगों को पुराने पुल से आवागमन करना पड़ता है. यदि नया पुल बन गया होता तो संभव है कि यह दुर्घटना रुक सकती थी.