दमोह। जिले के पथरिया से बहुजन समाज पार्टी की टिकट पर विधायक बनी रामबाई सिंह परिहार किसी पहचान की मोहताज नहीं है. पूरे प्रदेश में दबंग विधायक के रूप में जाने जानी वाली रामबाई अपने इस मुकाम तक संघर्ष करके पहुंची हैं.
रामबाई सिंह की कहानी उस ग्रामीण महिला की कहानी है, जिसने राजनीति में कदम रखा तो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा. पंचायत राज में जनप्रतिनिधि बनने का मौका मिला, तो अब प्रदेश की सरकार में वह एक दबंग विधायक के रूप में, समर्थक विधायक के रुप में अपनी पहचान कायम की है.
रामबाई सिंह कहती हैं कि उन्होंने नायक फिल्म को देखकर उसके जैसा ही काम करने का संकल्प लिया था, और उनका संकल्प अब पूरा हो रहा है. वह आम जनता की समस्या को अपनी समस्या मानकर उसको हल करने के लिए किसी भी व्यक्ति से संघर्ष करने तैयार है, लेकिन आम जनता को न्याय दिलाना उनकी पहली प्राथमिकता है.
विधायक राम बाई की इस सफलता के पीछे उनके पति गोविंद सिंह का भी बड़ा हाथ है. लेकिन वे मानते हैं कि रामबाई में स्वयं काबिल हैं. यहीं कारण है कि रामबाई सिंह ग्रामीण महिला होते हुए भी इस ऊंचाई पर पहुंच सकी हैं.
कमलनाथ सरकार को समर्थन दे रही रामबाई सिंह परिहार बहुजन समाज पार्टी की वहीं विधायक हैं, जिनके बयानों के चलते कई बार सरकार के डगमगा जाने के कयास लगाए जाते रहे हैं. वही प्रदेश में रामबाई सिंह एक ऐसी ग्रामीण महिला हैं, जिन्होंने अपने संघर्ष से ग्रामीण अंचलों में रहने वाली उन सभी महिलाओं को मार्गदर्शन दिया है, जो महिलाएं अपने आप में एक नया नायक देखती है. साथ ही वे इस समाज में कुछ कर गुजरने की काबिलियत रखती हैं.