ETV Bharat / state

दमोहः कांग्रेस प्रत्याशी ने शक्ति प्रदर्शन के साथ दाखिल किया नामांकन, किया जीत का दावा - loksabha election

दमोह लोकसभा सीट सें कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने शक्ति प्रदर्शन के जरिए नामांकन दाखिल किया. प्रताप सिंह के नामांकन में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी और मंत्री हर्ष यादव सहित कांग्रेस के कई विधायक शामिल हुए. जहां सभी ने एकसाथ दमोह में कांग्रेस की जीत का दावा किया.

दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन
author img

By

Published : Apr 15, 2019, 8:32 PM IST

दमोह। बुंदेलखंड अंचल की दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने शक्ति प्रदर्शन के जरिए नामांकन दाखिल किया. प्रताप सिंह के नामांकन में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी और हर्ष यादव भी शामिल हुए. नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

प्रताप सिंह लोधी ने कहा कि दमोह में पानी, रोजगार जैसे कई मुद्दे है जिन पर इस क्षेत्र में काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे किए थे सरकार में आते ही हमने सभी वादे पूरे किए है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी ने 2014 के चुनाव से पहले जो वादे किए थे उनमें एक भी वादा पूरा नहीं किया है. दमोह के स्थानीय सांसद प्रहलाद पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रहलाद पटेल ने सांसद रहते हुए क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है.

दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने कृषि उपज मंडी परिसर में सभा का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस के मंत्री, विधायक और स्थानीय नेता शामिल हुए. उनके साथ प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, मंत्री हर्ष यादव, विधायक राहुल सिंह लोधी और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया सहित कई नेता शामिल हुए, नामांकन के बाद सभी ने दमोह में इस बार कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

दमोह। बुंदेलखंड अंचल की दमोह लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने शक्ति प्रदर्शन के जरिए नामांकन दाखिल किया. प्रताप सिंह के नामांकन में प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी और हर्ष यादव भी शामिल हुए. नामांकन के बाद कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने जीत का दावा करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

प्रताप सिंह लोधी ने कहा कि दमोह में पानी, रोजगार जैसे कई मुद्दे है जिन पर इस क्षेत्र में काम नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले जो वादे किए थे सरकार में आते ही हमने सभी वादे पूरे किए है. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि बीजेपी ने 2014 के चुनाव से पहले जो वादे किए थे उनमें एक भी वादा पूरा नहीं किया है. दमोह के स्थानीय सांसद प्रहलाद पटेल पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रहलाद पटेल ने सांसद रहते हुए क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है.

दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

नामांकन से पहले कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने कृषि उपज मंडी परिसर में सभा का आयोजन किया. जिसमें कांग्रेस के मंत्री, विधायक और स्थानीय नेता शामिल हुए. उनके साथ प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी, मंत्री हर्ष यादव, विधायक राहुल सिंह लोधी और पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया सहित कई नेता शामिल हुए, नामांकन के बाद सभी ने दमोह में इस बार कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

Intro:कांग्रेस के दमोह लोकसभा प्रत्याशी का नामांकन दाखिल कराने आए दो मंत्री तीन विधायक

सभा का आयोजन कर निकाली कांग्रेस ने रैली फिर कलेक्ट्रेट पहुंचकर दाखिल किया नामांकन

नामांकन दाखिल कराने के दौरान मौजूद रहे प्रभारी मंत्री प्रभु राम चौधरी सभा में पहुंचे मंत्री हर्ष यादव

Anchor. दमोह संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी के नामांकन दाखिल कराने के लिए कांग्रेस के दो मंत्रियों के साथ कुछ पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायकों सहित वर्तमान विधायकों की भी मौजूदगी रही. सबसे पहले कांग्रेस द्वारा कृषि उपज मंडी परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया. वहीं सभा के बाद रैली निकाली गई. यह रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां पर रैली का समापन किया गया, और वहीं से कांग्रेस के प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने नामांकन दाखिल किया.


Body:Vo. कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी का नामांकन दाखिल कराने के लिए मध्य प्रदेश शासन के मंत्री हर्ष यादव, दमोह के प्रभारी मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी सहित दमोह संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस के 4 विधायक कुछ पूर्व मंत्री एवं पूर्व विधायक भी सभा स्थल पर पहुंचे. जहां पर सभी ने सभा को संबोधित किया. इसके बाद कांग्रेस की रैली का आयोजन किया गया. रैली शहर के अनेक मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट की ओर रवाना हुई. वही समय हो जाने के चलते प्रताप सिंह लोधी ने कोऑपरेटिव बैंक चौराहा पर रैली को छोड़ दिया, यहां से वे कार के माध्यम से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय की ओर रवाना हो गए जहां पर उन्होंने मंत्री विधायकों के साथ नामांकन दाखिल किया. इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी के साथ मंत्री हर्ष यादव ने भाजपा की मोदी सरकार पर निशाना साधा. साथ ही इस बार दमोह संसदीय क्षेत्र से जीत दर्ज कराने का दावा भी किया.

बाइट हर्ष यादव मंत्री मध्य प्रदेश शासन

बाइट प्रताप सिंह लोधी कांग्रेस प्रत्याशी लोकसभा


Conclusion:Vo. कांग्रेस प्रत्याशी की नामांकन रैली सभा एवं नामांकन भराए जाने के दौरान जहां कांग्रेस नेताओं का जमावड़ा रहा. वहीं कांग्रेस से विधानसभा चुनाव में बागी हुए नेता भी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के मंच पर नजर आए. वही सबसे बड़ा नाम भारतीय जनता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए डॉ रामकृष्ण कुसमरिया का रहा. उन्होंने कहा कि इतने सालों से उन्होंने दमोह संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया. वहीं उसके बाद भाजपा के अन्य प्रत्याशियों ने भी दमोह संसदीय क्षेत्र से जीत हासिल की. लेकिन उन्होंने इस बार विधानसभा में कांग्रेस का बनवास तोड़ते हुए कांग्रेस को सत्ता दिलाई और वही अब संसदीय चुनाव में फिर से कांग्रेस को जीत दिलाने के लिए संकल्पित है. कांग्रेस की रैली सभा एवं नामांकन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश नजर आया.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.