ETV Bharat / state

कलेक्टर ने लिया गेहूं खरीदी केंद्र का जायजा, समिति प्रबंधक को लगाई फटकार

author img

By

Published : May 1, 2020, 5:49 PM IST

Updated : May 1, 2020, 11:54 PM IST

जिले के बटियागढ़ के अंजनी गेहूं खरीदी केंद्र का जायजा लेने पहुंचे कलेक्टर ने 8वीं पास हम्माल को सर्वेयर बनाने को लेकर समिति प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई.

Collector inspected procurement center in damoh
कलेक्टर ने लिया गेहूं खरीदी केंद्र का जायजा

दमोह। जिले के कलेक्टर ने शुक्रवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बटियागढ़ के आंजनी गेहूं खरीदी केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अनाज की गुणवत्ता की जांच की. गुणवत्ताहीन अनाज होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए समिति प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मौजूद किसानों से भी चर्चा की और अनाज साफ सुथरा लाने का आग्रह भी किया.

कलेक्टर ने लिया गेहूं खरीदी केंद्र का जायजा

किसानों को अपनी उपज का दाम अच्छे रेट में मिल सके इसके लिए कई जगह शासन स्तर पर खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, लेकिन खरीदी केंद्रों के कर्मचारी अपनी मनमानी करने में लगे हैं. इस मामले की पड़ताल मीडिया ने की तो पता चला की गेहूं खरीदी केंद्र पर 8वीं पास हम्माल को सर्वेयर बनाकर किसानों से पैसे वसूलकर प्रबंधक मजे ले रहे हैं.

जिला कलेक्टर तरुण राठी को जानकारी लगी तो उन्होंने समिति प्रबंधक को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और कहा कि कोई नया सर्वेयर रखें जो मोबाइल चलाना जानता हो, जिससे किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े. वहीं 70 क्विंटल गेहूं पर पड़़े कचरे को लेकर कहा कि साफ अनाज खरीदें उसे अच्छे से जांच परख लें उसके बाद ही उसकी खरीदी करें. मौजूद कर्मचारियों को हिदायत दी गई की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

दमोह। जिले के कलेक्टर ने शुक्रवार को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर बटियागढ़ के आंजनी गेहूं खरीदी केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अनाज की गुणवत्ता की जांच की. गुणवत्ताहीन अनाज होने पर कलेक्टर ने नाराजगी जताते हुए समिति प्रबंधक को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं मौजूद किसानों से भी चर्चा की और अनाज साफ सुथरा लाने का आग्रह भी किया.

कलेक्टर ने लिया गेहूं खरीदी केंद्र का जायजा

किसानों को अपनी उपज का दाम अच्छे रेट में मिल सके इसके लिए कई जगह शासन स्तर पर खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. ताकि किसानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, लेकिन खरीदी केंद्रों के कर्मचारी अपनी मनमानी करने में लगे हैं. इस मामले की पड़ताल मीडिया ने की तो पता चला की गेहूं खरीदी केंद्र पर 8वीं पास हम्माल को सर्वेयर बनाकर किसानों से पैसे वसूलकर प्रबंधक मजे ले रहे हैं.

जिला कलेक्टर तरुण राठी को जानकारी लगी तो उन्होंने समिति प्रबंधक को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और कहा कि कोई नया सर्वेयर रखें जो मोबाइल चलाना जानता हो, जिससे किसानों को समस्या का सामना न करना पड़े. वहीं 70 क्विंटल गेहूं पर पड़़े कचरे को लेकर कहा कि साफ अनाज खरीदें उसे अच्छे से जांच परख लें उसके बाद ही उसकी खरीदी करें. मौजूद कर्मचारियों को हिदायत दी गई की लापरवाही करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : May 1, 2020, 11:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.