दमोह। महाशिवरात्रि के एक दिन पहले केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बांदकपुर धाम पहुंचे थे, जहां गंदगी देख वह नाराज हो गए. बाद में उन्होंने स्वयं ही झाड़ू उठा ली और सफाई में जुट गए. भगवान शिव और माता पार्वती के तीर्थ क्षेत्र जागेश्वर नाथ बांदकपुर धाम में स्वच्छता अभियान चलाया गया.
क्या है मामला
महाशिवरात्रि के पर्व की व्यवस्थाओं का जायजा लेने केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल बांदकपुर पहुंचे थे. उन्होंने सबसे पहले भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए और उसके बाद मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, इसी बीच वह मेला क्षेत्र का नज़ारा देखकर नाराज हो गए. नाराजगी का कारण कचरे से भरी नालियां और जगह-जगह फैला कचरा था. फिर क्या था मंत्री पटेल ने वहीं पर स्वच्छता अभियान शुरू कर दिया. स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर अन्य कार्यकर्ताओं को भी झाड़ू पकड़ाई और सफाई में जुट गए. बाद में मंत्री पटेल ने अपने सामने खड़े होकर दमोह नगर पालिका का सफाई अमला बुलवाया और बड़े-छोटे नालों और नालियों की सफाई करवाई.
अभियान में शामिल हो हर व्यक्ति
मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि, अगली बार शिवरात्रि के 15 दिन पहले यह काम नियमित रूप से होना चाहिए. ग्राम पंचायत के लोग, ट्रस्ट के लोग और जो स्वयंसेवी संगठन हैं उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए जिससे त्योहार के समय यहां स्वच्छता और शुद्धता बनी रहे. उन्होंने कहा कि, देश के प्रधानमंत्री का आव्हान विहेवियर चेंज को लेकर है, हमारी आदतों में सुधार हो इसलिए हर जिम्मेदार व्यक्ति को इस अभियान में शामिल होना चाहिए.
सफाई में निकली शराब की बोतलें
मंत्री पटेल ने कहा कि, बांदकपुर को पवित्र नगरी घोषित किए जाने पर वृहद सफाई अभियान की आवश्यकता है. जिस तरह यहां सफाई के दौरान बड़े पैमाने पर शराब की बोतलें मिली हैं यह हम सब के लिए शर्मिंदगी की बात है. उन्होंने कहा कि, हमें साल भर अभियान चलाना होगा अगली शिवरात्रि में देखेंगे कि, यहां शराब की बोतलें न मिले तो अभियान सफल होगा, अभी से कुछ भी कहना बड़बोला पन होगा.