ETV Bharat / state

सर्द रातों में भी बस यूनियन का विरोध जारी, अलाव जलाकर दे रहे धरना

दमोह में बस यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर टोल नाके को बंद कर दिया है.

Bus union has closed toll plaza
बस यूनियन ने टोल नाके को बंद किया
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 11:09 PM IST

दमोह। दमोह-जबलपुर मार्ग पर कोटा तलाक राम के पास बने टोल नाके को बस यूनियन ने बंद करा दिया है. दरअसल बस यूनियन का कहना है कि टोल वसूलने वाली कंपनी लगातार भारी-भरकम टोल वसूल रही है. लेकिन दमोह-जबलपुर मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण सबसे ज्यादा बस संचालकों को परेशानी हो रही है. ऐसे में जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता. तब तक वे टोल नाके को बंद कर के रखेंगे.

बस यूनियन ने टोल नाके को बंद किया

रात में भी अलाव जलाकर बैठे हैं बस ऑपरेटर

बस यूनियन ने दोपहर से टोल नाके को बंद किया है, जिसके बाद से ये विरोध रात में भी जारी है. बस ऑपरेटर खुद ही धरना स्थल पर धरने में बैठे हैं और टोल नाका चालू नहीं होने दे रहे हैं.रात में भी बस ऑपरेटर यहां पर अलाव जलाकर बैठे हुए हैं. बस ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक टोल वसूलने वाली कंपनी सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं करती है, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. वहीं दिन में जिला प्रशासन ने बस ऑपरेटरों को हटाने की कोशिश की थी, लेकिन जिला प्रशासन बस ऑपरेटरों को हटाने में असफल रहा.वहीं बस संचालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

पहली बार हुआ इतना लंबा विरोध

जिले की टोल नाकों पर ये पहली बार हुआ है जब दिन में शुरू हुआ विरोध रात तक भी जारी है. वहीं बस संचालकों का कहना है कि ये विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं हो जाता.

दमोह। दमोह-जबलपुर मार्ग पर कोटा तलाक राम के पास बने टोल नाके को बस यूनियन ने बंद करा दिया है. दरअसल बस यूनियन का कहना है कि टोल वसूलने वाली कंपनी लगातार भारी-भरकम टोल वसूल रही है. लेकिन दमोह-जबलपुर मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण सबसे ज्यादा बस संचालकों को परेशानी हो रही है. ऐसे में जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता. तब तक वे टोल नाके को बंद कर के रखेंगे.

बस यूनियन ने टोल नाके को बंद किया

रात में भी अलाव जलाकर बैठे हैं बस ऑपरेटर

बस यूनियन ने दोपहर से टोल नाके को बंद किया है, जिसके बाद से ये विरोध रात में भी जारी है. बस ऑपरेटर खुद ही धरना स्थल पर धरने में बैठे हैं और टोल नाका चालू नहीं होने दे रहे हैं.रात में भी बस ऑपरेटर यहां पर अलाव जलाकर बैठे हुए हैं. बस ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक टोल वसूलने वाली कंपनी सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं करती है, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. वहीं दिन में जिला प्रशासन ने बस ऑपरेटरों को हटाने की कोशिश की थी, लेकिन जिला प्रशासन बस ऑपरेटरों को हटाने में असफल रहा.वहीं बस संचालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

पहली बार हुआ इतना लंबा विरोध

जिले की टोल नाकों पर ये पहली बार हुआ है जब दिन में शुरू हुआ विरोध रात तक भी जारी है. वहीं बस संचालकों का कहना है कि ये विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं हो जाता.

Intro:बस यूनियन ने टोल नाका के विरोध में खोला मोर्चा दोपहर से लेकर रात तक टोल टैक्स दिए बिना निकलते रहे वाहन

बस यूनियन की चेतावनी जब तक रोड नहीं बनेगा तब तक नहीं चालू होने देंगे टोल टैक्स

Anchor. दमोह जबलपुर मार्ग पर कोटा तलाक राम के पास बने टोल नाके को बस यूनियन के द्वारा बंद करा दिया गया. दरअसल बस यूनियन का कहना है कि टोल वसूलने वाली कंपनी द्वारा लगातार ही भारी-भरकम टोल वसूला जा रहा है. लेकिन दमोह जबलपुर मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण सबसे ज्यादा बस संचालकों को परेशानी हो रही है. ऐसे में जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता. तब तक वह टोल नाके को बंद कर कर रखेंगे.


Body:Vo. बस यूनियन के द्वारा दोपहर से टोल नाके को बंद कराए जाने के बाद यह विरोध रात तक जारी रहा. बस ऑपरेटर स्वयं धरना स्थल पर बैठे और उन्होंने टोल नाका को चालू नहीं होने दिया. रात में भी बस आपरेटर यहां पर अलाव जलाकर बैठे नजर आए. बस ऑपरेटरों का कहना था था कि जब तक टोल वसूलने वाली कंपनी सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं करती है तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा. वही दिन में जिला प्रशासन द्वारा बस ऑपरेटरों को हटाने का प्रयास किया गया. लेकिन जिला प्रशासन बस ऑपरेटरों को हटाने में असफल नजर आया. वही बस संचालकों का कहना है कि अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.

बाइट - बस ऑपरेटर


Conclusion:Vo. दमोह की टोल नाकों पर यह पहली बार हुआ है जब दिन में शुगर शुरू हुआ विरोध रात तक भी जारी रहा और बस संचालकों का कहना है कि यह विरोध तब तक जारी रहेगा जब तक उनकी मांगों के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं हो जाता.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत मध्य प्रदेश
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.