दमोह। दमोह-जबलपुर मार्ग पर कोटा तलाक राम के पास बने टोल नाके को बस यूनियन ने बंद करा दिया है. दरअसल बस यूनियन का कहना है कि टोल वसूलने वाली कंपनी लगातार भारी-भरकम टोल वसूल रही है. लेकिन दमोह-जबलपुर मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण सबसे ज्यादा बस संचालकों को परेशानी हो रही है. ऐसे में जब तक सड़क निर्माण का कार्य शुरू नहीं होता. तब तक वे टोल नाके को बंद कर के रखेंगे.
रात में भी अलाव जलाकर बैठे हैं बस ऑपरेटर
बस यूनियन ने दोपहर से टोल नाके को बंद किया है, जिसके बाद से ये विरोध रात में भी जारी है. बस ऑपरेटर खुद ही धरना स्थल पर धरने में बैठे हैं और टोल नाका चालू नहीं होने दे रहे हैं.रात में भी बस ऑपरेटर यहां पर अलाव जलाकर बैठे हुए हैं. बस ऑपरेटरों का कहना है कि जब तक टोल वसूलने वाली कंपनी सड़क निर्माण का काम शुरू नहीं करती है, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा. वहीं दिन में जिला प्रशासन ने बस ऑपरेटरों को हटाने की कोशिश की थी, लेकिन जिला प्रशासन बस ऑपरेटरों को हटाने में असफल रहा.वहीं बस संचालकों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती, उनका अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा.
पहली बार हुआ इतना लंबा विरोध
जिले की टोल नाकों पर ये पहली बार हुआ है जब दिन में शुरू हुआ विरोध रात तक भी जारी है. वहीं बस संचालकों का कहना है कि ये विरोध तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मांगों के अनुसार सड़क का निर्माण नहीं हो जाता.