ETV Bharat / state

ट्रक से जा टकराई अनियंत्रित बस, हादसे में 20 लोग घायल - uncontrolled bus crashed into truck

दमोह के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत जबलपुर मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में बस सवार 20 लोग घायल हुए हैं.

Bus and truck accident in Tendukheda of Damoh
ट्रक से जा टकराई अनियंत्रित बस
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 8:59 PM IST

दमोह। तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत जबलपुर मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में बस सवार 20 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भिड़ंत के बाद बस सड़क से नीचे उतर कर पलट गई. वहीं पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की. साथ ही मामले की जांच शुरू की है.

बस और ट्रक की भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक सेलवाड़ा से तारादेही जा रही बालाजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. जिससे इस हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. तो बस टकराकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई. जिससे यह हादसा हो गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली कमान
सड़क हादसे के बाद तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. साथ ही मामले की जांच शुरू की है. वहीं पुलिस ने इस मामले पर घटना की जानकारी देते हुए तफ्तीश के बाद ही पूरे मामले के खुलासे की बात कही है.

खस्ताहाल बसों के कारण होते हैं हादसे

ट्रक से टकराई बस ग्रामीण अंचलों में चलती है, जो एक गांव से दूसरे गांव जाने के दौरान हादसे का शिकार हुई है. दमोह जिले में खस्ताहाल बसों की भरमार है. ऐसे में अनियंत्रित होकर हादसों का शिकार होती रहती है. यह हादसा भी इसी कारण से होना बताया जा रहा है.

यह हादसा ट्रक और बस की टक्कर के कारण हुआ है, लेकिन इस टक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 20 यात्रियों के घायल हो जाने का मामला सामने आया है.

ग्रामीण लोगों के लिए आवागमन का साधन है बसें

लॉकडाउन के दौरान बसों के बंद हो जाने के कारण सबसे ज्यादा ग्रामीण यात्रियों को आवागमन में परेशानी हुई थी. वही बसों का संचालन शुरू होने के बाद एक बार फिर यात्रियों को सुविधा हुई. लेकिन खस्ताहाल बसों के जिले में दौड़ने के कारण हादसे होते हैं.

दमोह। तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत जबलपुर मार्ग पर सड़क हादसा हो गया. सड़क हादसे में बस सवार 20 लोग घायल हुए हैं. जिन्हें 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भिड़ंत के बाद बस सड़क से नीचे उतर कर पलट गई. वहीं पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों की मदद की. साथ ही मामले की जांच शुरू की है.

बस और ट्रक की भिड़ंत

जानकारी के मुताबिक सेलवाड़ा से तारादेही जा रही बालाजी कंपनी की बस अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गई. जिससे इस हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. तो बस टकराकर सड़क से नीचे उतरकर पलट गई. जिससे यह हादसा हो गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाली कमान
सड़क हादसे के बाद तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी संधीर चौधरी ने मौके पर पहुंचकर कमान संभाली और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा. साथ ही मामले की जांच शुरू की है. वहीं पुलिस ने इस मामले पर घटना की जानकारी देते हुए तफ्तीश के बाद ही पूरे मामले के खुलासे की बात कही है.

खस्ताहाल बसों के कारण होते हैं हादसे

ट्रक से टकराई बस ग्रामीण अंचलों में चलती है, जो एक गांव से दूसरे गांव जाने के दौरान हादसे का शिकार हुई है. दमोह जिले में खस्ताहाल बसों की भरमार है. ऐसे में अनियंत्रित होकर हादसों का शिकार होती रहती है. यह हादसा भी इसी कारण से होना बताया जा रहा है.

यह हादसा ट्रक और बस की टक्कर के कारण हुआ है, लेकिन इस टक्कर में बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 20 यात्रियों के घायल हो जाने का मामला सामने आया है.

ग्रामीण लोगों के लिए आवागमन का साधन है बसें

लॉकडाउन के दौरान बसों के बंद हो जाने के कारण सबसे ज्यादा ग्रामीण यात्रियों को आवागमन में परेशानी हुई थी. वही बसों का संचालन शुरू होने के बाद एक बार फिर यात्रियों को सुविधा हुई. लेकिन खस्ताहाल बसों के जिले में दौड़ने के कारण हादसे होते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.