दमोह। मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा एक चुनावी सभा में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी सरकार की मंत्री इमरती देवी पर की गई. अपमानजनक टिप्पणी के मामले में धरना प्रदर्शन किया गया. पूरे प्रदेश के साथ दमोह जिला मुख्यालय पर भी यह प्रदर्शन किया गया, जिसमें सभी ने पूर्व मुख्यमंत्री से माफी मांगने की मांग भी की.
दमोह जिला मुख्यालय के अंबेडकर चौराहे पर भारतीय जनता पार्टी के सभी संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा एकत्रित होकर एक मौन प्रदर्शन किया गया. करीब 2 घंटे तक मौन प्रदर्शन के दौरान मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार की मंत्री इमरती देवी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के द्वारा एक चुनावी सभा में की गई, अपमानजनक टिप्पणी का विरोध किया गया. यहां पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों ने कहा कि इस टिप्पणी से जहां महिलाएं आहत हैं, तो कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर माफी की मांग भी करते हैं. मौन प्रदर्शन के दौरान बड़ी देर तक कार्यकर्ता विरोध करते नजर आए, साथ ही इस अपमानजनक टिप्पणी को नारी समुदाय के लिए सबसे ज्यादा आहत करने वाला बताया.
डबरा में पूर्व सीएम कमलनाथ की फिसली जुबान, मंत्री इमरती देवी पर की अभद्र टिप्पणी
जाने पूरा मामला-
ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मध्यप्रदेश शासन की मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कह दिया था. पूर्व सीएम कमलनाथ ने मंच से बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. उन्होंने कहा कि जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, कि वो क्या आइटम हैं.'