दमोह। जिले के सुनार नदी में हटा के पास मड़ियादो कांटी में रेत का अवैध उत्खनन हो रहा है, इसके चलते खनिज विभाग के अधिकारी रवि पटेल ने हटा पहुंचकर रेत का अवैध उत्खनन करने वालों को पकड़ा है. इस दौरान अवैध रूप से रेत ले जाते हुए एक हाईवा, सात ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक डंपर को पकड़ा है. इस दौरान माइनिंग विभाग को आता देख अवैध रेत का परिवहन करते हुए ट्रेक्टर-ट्राली के10 ड्राइवर फरार हो गए.
दमोह पन्ना रोड के समीप स्थित चंडी नाका पर रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन खुलेआम किया जा रहा है. प्रतिदिन लगभग 40 से 50 ट्रॉली रेत यहां से शहर के आसपास के क्षेत्र में भेजी जा रही है. इसके अलावा कई और जगहों पर रेत माफिया सक्रिय रहकर अवैध उत्खनन और परिवहन कर रहे हैं.
सबसे अधिक रेत का अवैध उत्खनन हारट -कांटी, मड़ियादो, दमोह पन्ना मार्ग के पास सुनार नदी के घाटों पर किया जा रहा है. इस अवैध कारोबार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता कई बार सामने भी आ चुकी है जिसके चलते खनिज विभाग और पुलिस विभाग द्वारा पकड़े जाने वाले वाहनों पर जुर्माना कर छोड़ दिया जाता है.