दमोह। बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी और वर्तमान सांसद प्रहलाद पटेल पर भाजयुमो के पदाधिकारी राजेश ठाकुर लुहारी ने संगीन आरोप लगाए हैं. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट के जरिए सांसद प्रहलाद पटेल से अपनी जान को खतरा बताया है. अपने ऊपर लगे आरोपों पर अब प्रहलाद पटेल ने पुलिस को एक आवेदन दिया है और जांच की मांग की है.
भाजयुमो के पदाधिकारी राजेश ठाकुर लुहारी के फेसबुक पोस्ट पर बवाल मच गया है. उन्होंने सीधे-सीधे बीजेपी सांसद प्रहलाद पटेल से अपनी जान को खतरा बताया है. राजेश ठाकुर ने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि 'दमोह जिले की पुलिस मुझे सुरक्षा प्रदान करे. प्रहलाद सिंह पटेल जी से मुझे जान को खतरा है'. साथ ही एक दूसरी पोस्ट में राजेश ठाकुर लुहारी ने लिखा है कि 'मेरी हत्या की साजिश चल रही है, अगर मेरी हत्या होती है तो मैं प्रहलाद सिंह पटेल जी को दोषी करार देता हूं.' साथ ही उसने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें शनिवार को दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलने की बात कही है.
इधर इस फेसबुक पोस्ट के सामने आने के बाद खुद प्रहलाद पटेल ने एक आवेदन पुलिस अधीक्षक के नाम दिया है. वहीं पार्टी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए भाजयुमो पदाधिकारी राजेश ठाकुर लुहारी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पार्टी से बाहर निकाले जाने पर राजेश ठाकुर ने फेसबुक पर फिर एक पोस्ट डाला कि 'भले ही उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया जाए, लेकिन भाजपा को जिताने का काम वे जरूर करते रहेंगे'. वहीं इस मामले में एसपी का कहना है कि सांसद प्रहलाद पटेल की तरफ से एक आवेदन मिला है, जिसकी जांच की जा रही है.