दमोह। भाजपा में लगातार ढाई दर्जन लोगों ने पार्टी का दामन छोड़ दिया. इससे भाजपा को बड़ा झटका लगा है तो दूसरी तरफ कांग्रेस को भी एक बड़ा झटका लगा है. शहर कांग्रेस के अध्यक्ष तथा धर्मपुरा वार्ड से वरिष्ठ पार्षद यशपाल ठाकुर ने कांग्रेस को अलविदा कह कर आज भाजपा का दामन थाम लिया. धर्मपुरा वार्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में केंद्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, वेयरहाउसिंग कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष राहुल सिंह लोधी तथा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम लोधी की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.
भाजपा ने सभी सूची जारी की : गौरतलब है कि भाजपा ने सभी नगर परिषदों एवं नगर पंचायतों की सूची जारी कर दी है. कल भाजपा ने दमोह नगर पालिका की जो सूची जारी की थी, उसमें फुटेरा वार्ड 4, सिविल 8 तथा धर्मपुरा वार्ड में प्रत्याशियों के नाम नहीं थे. लिहाजा यह माना जा रहा है कि इन वार्डों में अभी बातचीत का दौर जारी है. हालांकि फुटेरा वार्ड 4 से 5 बार के वरिष्ठ पार्षद भाजपा नरेंद्र सिंह चंदेल को टिकट मिलना तय है, लेकिन वह भाजपा का दामन छोड़ेंगे या फिर भाजपा से ही चुनाव लड़ेंगे इस पर भी अभी सस्पेंस बना हुआ है. नरेंद्र सिंह चंदेल को जयंत मलैया गुट का माना जाता है और इसीलिए दमोह विधानसभा उपचुनाव में केवल प्रचार से ही भाजपा को जीत मिली थी. बाकी सभी वार्डों में हार का मुंह देखना पड़ा था. ऐसे ही सिविल 8 से भी यही स्थिति है. संभव है कि इस वार्ड से नगर पालिका में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष रहे राजकिशोर चौहान को टिकट दे दिया जाए और वह भी भाजपा का दामन थाम ले तो कोई हैरानी की बात नहीं है.
पहले से तय था पार्टी बदलना : यशपाल ठाकुर का भाजपा का दामन थामना किसी के लिए हैरानी का प्रश्न नहीं है, क्योंकि उनका पूर्व से ही भाजपा में जाना तय था. दरअसल, जब राहुल सिंह लोधी ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन की थी, उसी समय 6 पार्षदों के भाजपा में जाने के नाम उजागर हुए थे, लेकिन किन्हीं कारणों से बात नहीं बन पाई और वह कांग्रेस में ही रह गए. कुछ महीने पूर्व ही राज किशोर चौहान ने भी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता एवं नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देकर अपनी अलग राह चुन ली थी. हालांकि वह अभी तक भाजपा में नहीं गए लेकिन लेकिन भाजपा में जा सकते हैं.
कुछ पार्षद जाएंगे बीजेपी में : इसके अलावा कुछ और पार्षद भी हैं, जो भाजपा का दामन थामने वाले थे, लेकिन टिकट न मिलने के कारण वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस पार्षद यशपाल ठाकुर का कांग्रेस से टिकट मिलना तय था लेकिन उन्होंने टिकट लेने से इनकार कर दिया और भाजपा का दामन थाम लिया. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों में दलबदलुओं के कारण निश्चित रूप से इसका परिणाम सरकार में देखने को भी मिलेगा. यशपाल ठाकुर ने फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं किया है कि उन्होंने कांग्रेस क्यों छोड़ दी. क्या वह पार्टी में उपेक्षित चल रहे थे या उन्हें घुटन महसूस हो रही थी . (After BJP in Damoh now setback Congress) (Congress Damoh city president resign)