दमोह। यूरिया संकट को लेकर जहां पूरे प्रदेश में किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दमोह जिले के साथ पन्ना जिले के किसानों को कुछ राहत मिलने वाली है. क्योंकि इंडियन पोटास लिमिटेड का यूरिया दमोह पहुंच चुका है. ऐसे हालात में अब दमोह सहित पन्ना जिले के किसानों को भी कुछ राहत जरूर मिलेगी. अधिकारियों कहना है कि जल्द से जल्द ये यूरिया भेजा जा रहा है. जिससे इसका वितरण हो सके.
अधिकारियों के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में यूरिया दमोह पहुंच चुका है. जिसका वितरण भी उचित माध्यमों से किया जाएगा. अगर आगे भी और खाद की जरूरत होती है तो किसानों की मांग के अनुसार खाद मंगाई जाएगी.
केंद्र सरकार के द्वारा इंडियन पोटाश लिमिटेड के माध्यम से 58 रैक की गाड़ी दमोह पहुंची. इन सभी रैक में 68432 खाद की बोरियां है. यह सभी बोरिया तत्काल ही ट्रक में लादकर दमोह जिले के सभी विकास खंडों के साथ पन्ना जिला भी भेजी जा रही है. बता दें कि जिले में यूरिया के संकट को लेकर किसान परेशान थे. जिसके चलते भाजपा ने भी आंदोलन की चेतावनी थी.