ETV Bharat / state

किसानों के लिए राहत की खबर, दमोह पहुंचा 58 रैक यूरिया - Urea crisis

दमोह जिले के साथ पन्ना जिले के किसानों को कुछ राहत मिलने वाली है. क्योंकि इंडियन पोटास लिमिटेड का यूरिया दमोह पहुंच चुका है. जिले के वितरण केंद्रों के साथ-साथ पन्ना जिले में भी पहुंचाया जा रहा है.

58 rack urea reached Damoh
दमोह पहुंचा 58 रैक यूरिया
author img

By

Published : Dec 12, 2019, 5:35 PM IST

दमोह। यूरिया संकट को लेकर जहां पूरे प्रदेश में किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दमोह जिले के साथ पन्ना जिले के किसानों को कुछ राहत मिलने वाली है. क्योंकि इंडियन पोटास लिमिटेड का यूरिया दमोह पहुंच चुका है. ऐसे हालात में अब दमोह सहित पन्ना जिले के किसानों को भी कुछ राहत जरूर मिलेगी. अधिकारियों कहना है कि जल्द से जल्द ये यूरिया भेजा जा रहा है. जिससे इसका वितरण हो सके.

दमोह पहुंचा 58 रैक यूरिया

अधिकारियों के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में यूरिया दमोह पहुंच चुका है. जिसका वितरण भी उचित माध्यमों से किया जाएगा. अगर आगे भी और खाद की जरूरत होती है तो किसानों की मांग के अनुसार खाद मंगाई जाएगी.

केंद्र सरकार के द्वारा इंडियन पोटाश लिमिटेड के माध्यम से 58 रैक की गाड़ी दमोह पहुंची. इन सभी रैक में 68432 खाद की बोरियां है. यह सभी बोरिया तत्काल ही ट्रक में लादकर दमोह जिले के सभी विकास खंडों के साथ पन्ना जिला भी भेजी जा रही है. बता दें कि जिले में यूरिया के संकट को लेकर किसान परेशान थे. जिसके चलते भाजपा ने भी आंदोलन की चेतावनी थी.

दमोह। यूरिया संकट को लेकर जहां पूरे प्रदेश में किसानों में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दमोह जिले के साथ पन्ना जिले के किसानों को कुछ राहत मिलने वाली है. क्योंकि इंडियन पोटास लिमिटेड का यूरिया दमोह पहुंच चुका है. ऐसे हालात में अब दमोह सहित पन्ना जिले के किसानों को भी कुछ राहत जरूर मिलेगी. अधिकारियों कहना है कि जल्द से जल्द ये यूरिया भेजा जा रहा है. जिससे इसका वितरण हो सके.

दमोह पहुंचा 58 रैक यूरिया

अधिकारियों के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में यूरिया दमोह पहुंच चुका है. जिसका वितरण भी उचित माध्यमों से किया जाएगा. अगर आगे भी और खाद की जरूरत होती है तो किसानों की मांग के अनुसार खाद मंगाई जाएगी.

केंद्र सरकार के द्वारा इंडियन पोटाश लिमिटेड के माध्यम से 58 रैक की गाड़ी दमोह पहुंची. इन सभी रैक में 68432 खाद की बोरियां है. यह सभी बोरिया तत्काल ही ट्रक में लादकर दमोह जिले के सभी विकास खंडों के साथ पन्ना जिला भी भेजी जा रही है. बता दें कि जिले में यूरिया के संकट को लेकर किसान परेशान थे. जिसके चलते भाजपा ने भी आंदोलन की चेतावनी थी.

Intro:जिले में व्याप्त खाद का संकट होगा समाप्त

इंडियन पोटाश लिमिटेड की 58 रैक की गाड़ी पहुंची दमोह

रैक में कुल 68432 बोरियां पहुंची दमोह. चेन्नई से दमोह पहुंचा यूरिया का रैक.

पन्ना जिले को भी दमोह से भेजा जा रहा यूरिया

दमोह सहित पन्ना के किसानों को मिलेगी राहत

Anchor. यूरिया संकट को लेकर जहां पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. वहीं दमोह जिले के साथ पन्ना जिले के किसानों को कुछ राहत मिलने वाली है. दरअसल इंडियन पोटाश लिमिटेड का यूरिया दमोह पहुंच चुका है. ऐसे हालात में अब दमोह सहित पन्ना जिले के किसानों को कुछ राहत जरूर मिलेगी. अधिकारियों कहना है कि शीघ्रता के साथ यह यूरिया भेजा जा रहा है. जिससे इसका वितरण हो सके.


Body:Vo. दमोह जिले में यूरिया के संकट को देखते हुए जहां विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी द्वारा धरना आंदोलन की चेतावनी दी गई थी. वहीं इसी बीच केंद्र सरकार के द्वारा इंडियन पोटाश लिमिटेड के माध्यम से 58 रैक की गाड़ी दमोह पहुंची. इन सभी रैक में 68432 खाद की बोरियां है. यह सभी बोरिया तत्काल ही ट्रक में लादकर दमोह जिले के सभी विकास खंडों के साथ पन्ना जिला भी भेजी जा रही है. जिससे वहां पर होने वाली किसानों की समस्याओं को दूर किया जा सके. इंडियन पोटाश लिमिटेड के अधिकारी बताते हैं कि हमारी मांग के अनुरूप पर्याप्त मात्रा में पोटाश यूरिया दमोह पहुंच गया है. यदि और भी आवश्यकता होगी तो यूरिया बुलाया जाएगा. फिलहाल वर्तमान की आवश्यकता के अनुसार यूरिया दमोह पहुंच चुका है.

बाइट - अनूप यादव सेल्स ऑफिसर इंडियन पोटाश लिमिटेड


Conclusion:Vo. अधिकारियों के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में यूरिया दमोह पहुंच चुका है. जिसका वितरण भी उचित माध्यमों से किया जाएगा. ऐसे हालात में सभी किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया मिल जाना चाहिए. यदि इसके बाद भी किसानों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. तो निश्चित ही सरकारी मुलाजिम कालाबाजारी को बढ़ावा देने का काम करने जैसे आरोपों से बच नहीं पाएंगे.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.