ETV Bharat / state

दमोह में 35 छात्राएं हुई फूड प्वाइजनिंग का शिकार, एसडीएम ने दिए जांच के निर्देश - एसडीएम, दमोह

दमोह में फूड प्वाइजनिंग से 35 छात्राएं बीमार हो गई, सभी छात्राओं को इलाज के लिए दमोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल सभी की हालत स्थिर है.

फूड प्वाइजनिंग से बीमार छात्राएं
author img

By

Published : Oct 3, 2019, 12:16 PM IST

Updated : Oct 3, 2019, 2:26 PM IST

दमोह। टोरी गांव के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में रहने वाली करीब 35 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गई. छात्रावास प्रबंधन ने छात्राओं को तुंरत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम छात्राओं का इलाज कर रही है.

दमोह में 35 छात्राएं हुई फूड प्वाइजनिंग का शिकार

बीमार छात्रा ने बताया कि उसने फलहार में मिली खिचड़ी खाने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. सिविल सर्जन ने बताया कि टोरी छात्रावास की 15 से 20 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग के बाद अस्पताल में लाई गई है. अस्पताल में सभी छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल छात्राओं की हालत स्थिर है.

एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पानी के सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं. बच्चों को फूड प्वाइजनिंग क्यों हुई इसकी जांच कराई जा रही है.

दमोह। टोरी गांव के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में रहने वाली करीब 35 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग से बीमार हो गई. छात्रावास प्रबंधन ने छात्राओं को तुंरत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों की टीम छात्राओं का इलाज कर रही है.

दमोह में 35 छात्राएं हुई फूड प्वाइजनिंग का शिकार

बीमार छात्रा ने बताया कि उसने फलहार में मिली खिचड़ी खाने के बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी. सिविल सर्जन ने बताया कि टोरी छात्रावास की 15 से 20 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग के बाद अस्पताल में लाई गई है. अस्पताल में सभी छात्राओं का इलाज किया जा रहा है. फिलहाल छात्राओं की हालत स्थिर है.

एसडीएम ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पानी के सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए हैं. बच्चों को फूड प्वाइजनिंग क्यों हुई इसकी जांच कराई जा रही है.

Intro:शासकीय छात्रावास में रहने वाली 35 छात्राएं हुई फूड प्वाइजनिंग के शिकार


शासकीय जिला अस्पताल में इलाज के लिए कराया गया भर्ती प्रशासन में हड़कंप


दमोह. विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम टोरी के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में रहने वाली करीब 35 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई. कल शाम को बीमार होने के बाद कुछ छात्राओं को स्थानीय इलाज दिया गया. वहीं छात्राओं के फूड प्वाइजनिंग के कारण संख्या बढ़ने के चलते उन्हें एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया. जहां पर उनका इलाज कराया जा रहा है. वहीं इस घटना के बाद प्रशासनिक हलकों में हड़कंप के हालात है.


Body:कस्तूरबा गांधी छात्रावास में रहते हुए स्कूलों में पढ़ने वाली आसपास के ग्रामीण अंचलों की करीब 35 छात्राएं फूड प्वाइजनिंग की शिकार हो गई. इन छात्राओं की हालत खराब होने के चलते सुबह से दमोह जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां पर डॉक्टरों की टीम ने उनका इलाज शुरू किया. साथ ही पूछताछ में सामान्य खाना खाने की बात सामने आ रही है, लेकिन प्रशासनिक रूप से इन बच्चों को दिए गए खाना एवं पानी की जांच की जा रही है. संभवत फूड प्वाइजनिंग के चलते सभी बच्चे बीमार हुए हैं. जिनको उल्टी दस्त होने पर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने भी बच्चों से पूछताछ करते हुए जानकारी ली. वही यहां पर नव पदस्थ वार्डन के विरुद्ध भी माहौल होने की बातें सामने आ रही हैं.

बाइट पीड़ित स्कूली छात्रा

बाइट सहायक वार्डन

वाइट डॉक्टर ममता तिवारी सिविल सर्जन

बाइट रविंद्र चोकसे एसडीएम दमोह


Conclusion:इस छात्रावास में यूं तो 139 छात्राएं रहती हैं. लेकिन करीब 35 छात्राओं के बीमार होने की बात सामने आ रही है. जिनको अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती भी कराया गया है. वहीं एक टीम को भेजकर छात्रावास में भोजन पानी की व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच भी की जा रही है. प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि बच्चों का इलाज कराया जा रहा है. वही सैंपलिंग करके जांच में जो भी बात सामने आएगी. उसका समाधान करके दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी.

आशीष कुमार जैन
ईटीवी भारत दमोह
Last Updated : Oct 3, 2019, 2:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.