छिंदवाड़ा। 4 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुल नाथ ने परासिया के हिंगलाज माता मंदिर में पूजा-अर्चना किया.
- स्थानीय चुनाव की तैयारियों के लिए छिंदवाड़ा पहुंचे सांसद नकुल नाथ
छिंदवाड़ा नगरीय निकाय चुनाव और ग्राम पंचायत चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कांग्रेस लगातार तैयारियों में जुटी हुई है. इसी के चलते छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ भी 4 दिनों के दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. जहां पर भी जिले के अलग-अलग इलाकों में जाकर धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसी के चलते उन्होंने छिंदवाड़ा के शक्तिपीठ हिंगलाज माता मंदिर में पूजा अर्चना किया.
- छिंदवाड़ा में कमलनाथ कार्यकर्ताओं को दे रहे टिप्स
सांसद नकुल नाथ ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जिला मुख्यालय छिन्दवाड़ा में लगातार कार्यकर्ताओं की बैठकें लेकर चुनावों के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को टिप्स दे रहे हैं.