छिंदवाड़ा। वन विभाग की महिला कर्मचारी ने अधिकारी पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं. साथ ही सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत दर्ज कराई है. महिला का कहना है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी उस पर गलत नजर रखता था. साथ ही गंदे इशारे कर छेड़छाड़ करता था.
महिला उक्त मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी, राष्ट्रीय महिला आयोग सहित कई जगह की है. उन्होंने कहा कि अधिकारी लगातार उसे परेशान करता था. महिला ने बताया कि वह पूर्व वन मंडल परीक्षेत्र छिंदवाड़ा में लिपिक पद पर कार्यरत है और शासकीय क्वार्टर में अकेली रहती है.