छिन्दवाड़ा। जिले के ग्राम पंचायत इकलामासानी में डिजिटल मशीन के जरिए राशन दिया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों को आसानी से राशन मिल सके, लेकिन यही डिजिटल मशीन अब किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. ग्रामीणों का फिंगर प्रिंट यह मशीन एक्सेप्ट नहीं कर रही है, ऐसे में ग्रामीण राशन से वंचित रह जा रहे हैं. इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से शिकायत की है. उनका कहना है कि त्योहार के दिनों में भी उन्हें राशन नहीं मिल पाया है. कभी मशीन में नेटवर्क नहीं रहता है तो कभी फिंगर प्रिंट मशीन में फिंगर प्रिंट नहीं आता है, जिसके कारण ग्रामीण परेशान हैं.
छिंदवाड़ा जनसुनवाई में अपनी समस्या लेकर पहुंचे ग्रामीण
कोरोना वायरस संक्रमण के दौरान जनसुनवाई बंद हो गई थी. वहीं जनसुनवाई प्रति मंगलवार शुरू होने के बाद से लोग अपनी समस्याओं को लेकर दोबारा कलेक्ट्रेट पहुंच रहे हैं. जिससे उनकी समस्याओं का समाधान हो सके.
त्यौहार में नहीं मिल पाया राशन
ग्रामीणों बताया कि वे विधानसभा जुन्नारदेव से छिंदवाड़ा पहुंचे हैं. उन्होंने बताया कि फिंगर प्रिंट नहीं आने के कारण उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है और काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाई कि उन्हें पहले की तरह ही राशन का वितरण किया जाए. साथ में ग्रामीणों ने ये भी शिकायत की है, कि कई बार नेटवर्क नहीं रहने के कारण भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.