छिंदवाड़ा। कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, इस वायरस से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट हो गया है. साथ ही मदद करने के लिए देश की जनता और अलग-अलग समाज सेवी संगठन सामने आ रहे हैं. वहीं वैश्य समाज ने 75 हजार रुपए का चेक छिंदवाड़ा के नगर पालिका निगम के कमिश्नर को दिया.
कोरोना वायरस के संकट को मिटाने के लिए हर मुमकिन प्रयास प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. जिसमें देश की जनता भी अपनी भागीदारी दे रही है. कमिश्नर को सौंपी गई राहत राशि में वैश्य समाज के लोगों ने मांग की है कि, 51 हजार की राशि पुलिस विभाग के लिए खर्च की जाए. उन्हें कुछ राहत के समान जैसे मास्क, सैनिटाइजर आदि सामान उपलब्ध कराया जा सके.