छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा थाना क्षेत्र के पटनिया गांव में नदी में नहाने गईं दो बहनों की डूबने से मौत हो गई, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों बहनों का शव निकलवाकर मामला दर्ज कर लिया है, सिंगोड़ी चौकी प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि दोनों बहनें नहाने और कपड़ा साफ करने के लिए नदी के घाट पर गई थी.
जब वे दोपहर तक नही लौटीं तो परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने घाट पर जाकर देखा तो वे नहीं मिलीं और दोनों के कपड़े रखे हुए मिले. जिसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने गोताखोरों की मदद से नदी में सर्चिंग अभियान चलाया. दोनों बहनों के शव नदी में मिले, जिन्हें गोताखोरों की मदद से निकलवाकर मामला दर्ज कर लिया है.
मृतक की मां ने बताया कि दोनों बेटियां सुबह घर से कपड़े साफ करने और नहाने की बात कह कर नदी गई थी. वे अक्सर वहां जाती रहती थी. अंदाजा लगाया जा रहा है कि छोटी बहन को बचाने के चक्कर में बड़ी बहन भी ज्यादा गहराई में चली गई होगी, इसकी वजह से दोनों की मौत हो गई है.