छिंदवाड़ा। सिंगोड़ी गांव स्थित कतिया ढाना पुलिया को पार कर रही एक गाड़ी नदी में बह गई, जिसमें सवार मामा-भांजी पानी के तेज उफान की चपेट में आने से गुम हो गए, जिनका सुराग अब तक नहीं लग पाया है.
बसंत वेलवंसी हर्रई के पास स्थित सोनपुर जागीर के रहने वाले हैं,और सिवनी पशु चिकित्सालय में डॉक्टर के पद पर पदस्थ हैं. वर्तमान में इनका निवास छिंदवाड़ा में है. दरअसल, वह अपने रिश्तेदार के घर लगभग शाम 7 बजे निकले थे, जहां कतिया ढाना पुलिया को पार करते वक्त गाड़ी पर सवार दोनों पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर लापता हो गए. रिश्तेदारों के मुताबिक उनकी गाड़ी और एक बैग गांव के कुछ बच्चों ने नदी पर तैरते हुए देखा है, जिसे लोगों की मदद से निकाला गया. वहीं एक और बैग पुलिया के पास मिला है, जिसमें महत्वपूर्ण दस्तावेज थे, लेकिन बसंत और बच्ची अभी तक नहीं मिले हैं, जिससे सभी परिवारजनों में चिंता का माहौल है. उन्हें ढूंढने की लगातार कोशिश की जा रही है.
अमरवाड़ा के नगर निरीक्षक राजेन्द्र सिंह और सिंगोड़ी पुलिस चौकी प्रभारी अभिषेक प्यासी पुलिस जवान के साथ लगातार तलाशी कर रहे हैं, ताकि दोनों का पता लग सके, पुलिस ने एक नंबर भी जारी किया है, ताकि संपर्क कर खोजा जा सके.