छिंदवाड़ा। अमरवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सिंगोड़ी में शुक्रवार को बस स्टैंड स्थित पुलिस सहायता केंद्र के सामने लोगों ने चाईना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. चीन द्वारा भारत चीन की बॉर्डर पर हमले करने पर भारत के जो जवान शहीद हुए हैं, उन सभी जवानों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और चीन मुर्दाबाद के नारे लगाकर चीन का पुतला दहन किया. भारत के सभी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए मौन धारण कर शोक संवेदना भी व्यक्त की गई.
इस दौरान स्थानीय निवासी और व्यापारियों से आह्वान किया गया, 'हम भारत वासी हैं और जो भी भारत के खिलाफ साजिश करेगा भारत देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. भारत सोने की चिड़िया है जो सारे विश्व में प्रसिद्ध है.' चीन के लिए अपना आक्रोश जाहिर करने के लिए गांव के सभी लोगों ने चाइना के सभी सामान का पूर्ण बहिष्कार किया साथ ही चीन के किसी भी प्रोडक्ट का उपयोग नहीं करने और चीन को मुंहतोड़ जवाब देने की शपथ ली.
सिंगोड़ी के पूर्व सरपंच योगेश यादव ने कहा, 'चाइना ने भारत पर पीठ पीछे से वार किया है जो गलत है, हमारे देश के वीर सैनिकों को अनावश्यक मारा गया है, इसका जवाब चीन को हमारे देशवासी जरूर देंगे.' वहीं सिंगोड़ी आरएसएस के वरिष्ठ सदस्य पवन राव सोनी ने सभी ग्राम वासियों और देशवासियों से चीन के सामान का बहिष्कार करने का आग्रह किया. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी चीन के सामानों का प्रयोग न करें और स्वदेशी अपनाकर स्वदेशी बने. प्रदर्शन के दौरान चीनी राष्ट्रपति का बस स्टैंड सिंगोड़ी पक पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया. विरोध प्रदर्शन करने में आरएएसएस के सदस्यों सहित अन्य सभी अनुसांगिक संगठन के सदस्य मुख्य रूप से मौजूद रहे.