ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा में बदला ट्रेंड! शादी के बाद कॉलेजों में एडिमिशन ले रही हैं महिलाएं, आंकड़ों से समझें खबर

जहां एक ओर महिलाएं शादी के बाद घर-परिवार की जिम्मेदारियों में उलझकर रह जाती हैं. वहीं छिंदवाड़ा इस मामले में नया मुकाम हासिल कर रहा है. जिले में शादी के बाद ससुराल में रहने वाली महिलाओं ने कॉलेजों में दाखिला लेने में रुचि दिखाई है. यह संख्या लगातार बढ़ रही है. (Trend change in Chhindvada) (admission in colleges after marriage)

women taking admission in colleges after marriage
शादी के बाद कॉलेजों में एडिमिशन
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Mar 28, 2022, 7:04 PM IST

छिंदवाड़ा। शादी के बाद चूल्हा-चौका और परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ तले महिलाओं का जीवन घर में सिमटकर रह जाता है. वहीं, छिंदवाड़ा जिले से एक अच्छी खबर आई है. यहां शादी के बाद पिछले 3 सालों में दोगुनी संख्या में महिलाओं ने अपनी पढ़ाई पूरी की है.

अब महिलाएं जागरूक हो रही हैं : राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया है कि 2019 में जिले में 4 फ़ीसदी महिलाओं ने शादी के बाद कॉलेजों में एडमिशन लिया था. वहीं 2020 में फिर 4 फीसदी और 2021 में अब 8 फ़ीसदी महिलाओं ने शादी के बाद दाखिला लिया है. उनका कहना है कि अब महिलाएं जागरूक होने लगी हैं.

सालविवाहितअविवाहित
2019133634326
2020142037008
2021113713656

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कैसे काम करेंगे संजीवनी क्लीनिक ? कांग्रेस की स्थिति पर कही यह बात

ससुराल वाले भी बहुओं को पढ़ाने में ले रहे रुचि : छिंदवाड़ा के चंदनगांव की रहने वाली 36 साल की किरण सावनेरे गर्ल्स कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. उन्होंने बताया कि उनकी सास ने उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की सीख दी है. उनकी सास अब उनके बीच नहीं है. लेकिन उनकी जिद की वजह से ही लंबे ब्रेक के बाद उसने अधूरी पढ़ाई फिर से शुरू की. किरण बताती हैं कि उनकी सासू मां ने उन्हें पढ़ाई के लिए कहा था और करीब 7 साल के लंबे अंतराल के बाद उन्होंने फिर से कॉलेज में दाखिला लिया है. (Trend change in Chhindvada) (admission in colleges after marriage)

छिंदवाड़ा। शादी के बाद चूल्हा-चौका और परिवार की जिम्मेदारियों के बोझ तले महिलाओं का जीवन घर में सिमटकर रह जाता है. वहीं, छिंदवाड़ा जिले से एक अच्छी खबर आई है. यहां शादी के बाद पिछले 3 सालों में दोगुनी संख्या में महिलाओं ने अपनी पढ़ाई पूरी की है.

अब महिलाएं जागरूक हो रही हैं : राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया है कि 2019 में जिले में 4 फ़ीसदी महिलाओं ने शादी के बाद कॉलेजों में एडमिशन लिया था. वहीं 2020 में फिर 4 फीसदी और 2021 में अब 8 फ़ीसदी महिलाओं ने शादी के बाद दाखिला लिया है. उनका कहना है कि अब महिलाएं जागरूक होने लगी हैं.

सालविवाहितअविवाहित
2019133634326
2020142037008
2021113713656

मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कैसे काम करेंगे संजीवनी क्लीनिक ? कांग्रेस की स्थिति पर कही यह बात

ससुराल वाले भी बहुओं को पढ़ाने में ले रहे रुचि : छिंदवाड़ा के चंदनगांव की रहने वाली 36 साल की किरण सावनेरे गर्ल्स कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है. उन्होंने बताया कि उनकी सास ने उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने की सीख दी है. उनकी सास अब उनके बीच नहीं है. लेकिन उनकी जिद की वजह से ही लंबे ब्रेक के बाद उसने अधूरी पढ़ाई फिर से शुरू की. किरण बताती हैं कि उनकी सासू मां ने उन्हें पढ़ाई के लिए कहा था और करीब 7 साल के लंबे अंतराल के बाद उन्होंने फिर से कॉलेज में दाखिला लिया है. (Trend change in Chhindvada) (admission in colleges after marriage)

Last Updated : Mar 28, 2022, 7:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.