ETV Bharat / state

पांढुर्णा से निकली हजारों हनुमान भक्तों की पैदल यात्रा

छिंदवाड़ा के पांढुर्णा से हजारों श्रद्धालु जामसावली के लिए पैदल रवाना हुए. इस पैदल यात्रा का आयोजन पिछले 9 साल से जाम सावली पदयात्रा समिति द्वारा साल के अंतिम शनिवार को किया जाता है.

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 12:47 PM IST

thousands-of-hanuman-devotees-walk-on-foot-from-pandhurna-chhindwara
पांढुर्णा से निकली हजारों हनुमान भक्तों की पैदल यात्रा

छिंदवाड़ा। हाथ में ध्वज और जुबां पर हनुमान का नाम लिए आज छिंदवाड़ा के पांढुर्णा से हजारों श्रद्धालु जामसावली के लिए पैदल रवाना हुए. इस पैदल यात्रा में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा रही. हर श्रद्धालु इस पैदल यात्रा में जाने के लिए उत्साहित था.

पांढुर्णा से निकली हजारों हनुमान भक्तों की पैदल यात्रा

गुजरी चौक के हनुमान मंदिर में सुबह महाआरती कर सभी लोग पैदल रवाना हुए. इस विशाल पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा दान किए पीतल के बर्तन से बनी राम-लक्ष्मण सीता और हनुमान की मूर्तियां और एक वाहन में हनुमान की घूमती प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही.

पांढुर्णा से लेकर जाम सावली मंदिर तक दानदाताओं ने चाय-नाश्ते के स्टॉल लगाकर पैदल जाने वालों को राहत दिलाई. इस पैदल यात्रा का आयोजन विगत 9 साल से जाम सावली पद यात्रा समिति करती है. इस दिन सुबह हजारों लोग सुख शांति की कामना के लिए पैदल रवाना होते हैं.

छिंदवाड़ा। हाथ में ध्वज और जुबां पर हनुमान का नाम लिए आज छिंदवाड़ा के पांढुर्णा से हजारों श्रद्धालु जामसावली के लिए पैदल रवाना हुए. इस पैदल यात्रा में युवाओं की संख्या सबसे ज्यादा रही. हर श्रद्धालु इस पैदल यात्रा में जाने के लिए उत्साहित था.

पांढुर्णा से निकली हजारों हनुमान भक्तों की पैदल यात्रा

गुजरी चौक के हनुमान मंदिर में सुबह महाआरती कर सभी लोग पैदल रवाना हुए. इस विशाल पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा दान किए पीतल के बर्तन से बनी राम-लक्ष्मण सीता और हनुमान की मूर्तियां और एक वाहन में हनुमान की घूमती प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही.

पांढुर्णा से लेकर जाम सावली मंदिर तक दानदाताओं ने चाय-नाश्ते के स्टॉल लगाकर पैदल जाने वालों को राहत दिलाई. इस पैदल यात्रा का आयोजन विगत 9 साल से जाम सावली पद यात्रा समिति करती है. इस दिन सुबह हजारों लोग सुख शांति की कामना के लिए पैदल रवाना होते हैं.

Intro:पांढुर्णा से निकली हजारो हनुमान भक्तो की पैदल यात्रा , सुख शांति की मांगी दुआ ...

9 साल से जारी हैं पैदल यात्रा ...

पांढुर्णा :-

हाथ मे निशान ओर जुबा पर हनुमान का नाम लिए आज छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा से हजारों श्रद्धालु जामसावली के लिए पैदल रवाना हुए ईस पैदल यात्रा में बच्चे , बुजुर्ग और युवाओ की संख्या सबसे ज्यादा रही हर कोई श्रद्धालु इस पैदल यात्रा में जाने सबसे ज्यादा उत्साहित थे

आज सुबह गुजरी चौक के हनुमान मंदिर में सुबह महाआरती कर सभी लोग हाथ मे निशान लेकर पैदल रवाना हुए इस विशाल पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा दान किये पीतल के बर्तन से बनी राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की मुर्तिया और एक वाहन में हनुमान की घुमती प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही
पांढुर्णा से लेकर जाम सावली मंदिर तक दानदाताओ ने चाय नास्ते के स्टॉल लगाकर पैदल जाने वालों को राहत दिलाई

इस पैदल यात्रा का आयोजन विगत 9 साल से जाम सावली पद यात्रा समिति द्वारा साल के अंतिम शनिवार को किया जाता हैं इस दिन सुबह हजारो लोग हाथो में निशान लेकर सुख शांति की कामना के लिए पैदल रवाना होते है

Body:पांढुर्णा से निकली हजारो हनुमान भक्तो की पैदल यात्रा , सुख शांति की मांगी दुआ ...

9 साल से जारी हैं पैदल यात्रा ...

पांढुर्णा :-

हाथ मे निशान ओर जुबा पर हनुमान का नाम लिए आज छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा से हजारों श्रद्धालु जामसावली के लिए पैदल रवाना हुए ईस पैदल यात्रा में बच्चे , बुजुर्ग और युवाओ की संख्या सबसे ज्यादा रही हर कोई श्रद्धालु इस पैदल यात्रा में जाने सबसे ज्यादा उत्साहित थे

आज सुबह गुजरी चौक के हनुमान मंदिर में सुबह महाआरती कर सभी लोग हाथ मे निशान लेकर पैदल रवाना हुए इस विशाल पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा दान किये पीतल के बर्तन से बनी राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की मुर्तिया और एक वाहन में हनुमान की घुमती प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही
पांढुर्णा से लेकर जाम सावली मंदिर तक दानदाताओ ने चाय नास्ते के स्टॉल लगाकर पैदल जाने वालों को राहत दिलाई

इस पैदल यात्रा का आयोजन विगत 9 साल से जाम सावली पद यात्रा समिति द्वारा साल के अंतिम शनिवार को किया जाता हैं इस दिन सुबह हजारो लोग हाथो में निशान लेकर सुख शांति की कामना के लिए पैदल रवाना होते है

Conclusion:पांढुर्णा से निकली हजारो हनुमान भक्तो की पैदल यात्रा , सुख शांति की मांगी दुआ ...

9 साल से जारी हैं पैदल यात्रा ...

पांढुर्णा :-

हाथ मे निशान ओर जुबा पर हनुमान का नाम लिए आज छिंदवाड़ा जिले के पांढुर्णा से हजारों श्रद्धालु जामसावली के लिए पैदल रवाना हुए ईस पैदल यात्रा में बच्चे , बुजुर्ग और युवाओ की संख्या सबसे ज्यादा रही हर कोई श्रद्धालु इस पैदल यात्रा में जाने सबसे ज्यादा उत्साहित थे

आज सुबह 7 बजे गुजरी चौक के हनुमान मंदिर में सुबह महाआरती कर सभी लोग हाथ मे निशान लेकर पैदल रवाना हुए इस विशाल पैदल यात्रा में श्रद्धालुओं द्वारा दान किये पीतल के बर्तन से बनी राम लक्ष्मण सीता और हनुमान की मुर्तिया और एक वाहन में हनुमान की घुमती प्रतिमा आकर्षण का केंद्र रही
पांढुर्णा से लेकर जाम सावली मंदिर तक दानदाताओ ने चाय नास्ते के स्टॉल लगाकर पैदल जाने वालों को राहत पहुचाई
पांढुर्णा से आज सुबह निकली यह पैदल यात्रा जाम सावली मंदिर श्याम 5 बजे पहुचकर हनुमान की महाआरती में शामिल हुए जहाँ ढोल नगाड़े के साथ वीर हनुमान की आरती की गई

इस पैदल यात्रा का आयोजन विगत 9 साल से जाम सावली पद यात्रा समिति द्वारा साल के अंतिम शनिवार को किया जाता हैं इस दिन सुबह हजारो लोग हाथो में निशान लेकर सुख शांति की कामना के लिए पैदल रवाना होते है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.