छिंदवाड़ा। जिले में दिनदहाड़े चोरी का मामला सामने आया है. यहां चोरों ने चलती गाड़ी से पैसों का बैग उड़ा लिया. जिसमें 50 हजार रुपये, चेक बुक, बैंक की पासबुक और दो पासपोर्ट रखे हुए थे. पुलिस नें अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
पीड़ित दंपत्ति ने बताया कि, हज यात्रा पर जाने के लिए एसबीआई बैंक से 50 हजार रुपए निकाले थे. पैसे निकालने के बाद उन्होंने पैसे का थैला, जिसमें 17 हजार का एक चेक, चेक बुक, बैंक की पासबुक और पासपोर्ट गाड़ी की डिग्गी में रख दिए. उन्होंने बताया कि, जब वे गाड़ी लेकर कुछ दूर पहुंचे तो पीछे से एक लड़का बाइक पर आया और उसने बताया कि, आपकी गाड़ी से किसी ने कुछ निकाला है. उसके बाद जब उन्होंने गाड़ी चेक की तब देखा कि जिस बैग में पैसा रखा था वो गायब है.