ETV Bharat / state

लोन नहीं चुकाने पर व्यापारी की संपत्ति कुर्क, खरीददारों को दिलाया कब्जा - अजय ट्रेडिंग कंपनी

छिंदवाड़ा जिले में 5 साल पहले व्यापारी मोहन साहू ने लोन लिया था, लेकिन उसे चुकता नहीं कर पाया, जिसके बाद उसकी संपत्ति कुर्क कर दी गई है.

The officers gave the buyers possession of the house
अधिकारियों ने खरीददारों को दिलाया मकान का कब्जा
author img

By

Published : Mar 5, 2020, 8:51 PM IST

Updated : Mar 5, 2020, 10:02 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले के कुसमेली मंडी के पास स्थित अजय ट्रेडिंग कंपनी ने 5 साल पहले आईडीबीआई बैंक से एक करोड़ रुपये का लोन लिया था, उसके बाद व्यापारी मोहन साहू किस्त चुका नहीं पाया, जिसके चलते ऋण अधिकारी ने प्रक्रिया के तहत नवंबर 2019 में मकान की नीलामी कर दी थी.

अधिकारियों ने खरीददारों को दिलाया मकान का कब्जा

नीलाम मकान को अंकित साहू, अजय झरिया व धर्मेंद्र बत्रा ने खरीदा है, लेकिन इन्हें खरीदने के बाद भी मकान का कब्जा नहीं मिला, जिसकी वजह से डीआरटी (डेबिट रिकवर ट्रिब्यूनल) अधिकारी दीपक पचौरी ने अमले की मदद से मकान का कब्जा खरीददारों को दिलाया. 4 कमरों को भी खाली कराने में चार-पांच दिन का समय दिया गया है.

इस संबंध में डीआरटी इंस्पेक्टर दीपक पचौरी ने बताया कि कर्ज वसूली अधिकारी ने बंधक संपत्ति का विक्रय कर दिया था, जिसका न्यायालय ने भौतिक कब्जा दिलाया, उक्त संपत्ति से अभी तक कुल 66 लाख रुपये की वसूली की गई.

छिंदवाड़ा। जिले के कुसमेली मंडी के पास स्थित अजय ट्रेडिंग कंपनी ने 5 साल पहले आईडीबीआई बैंक से एक करोड़ रुपये का लोन लिया था, उसके बाद व्यापारी मोहन साहू किस्त चुका नहीं पाया, जिसके चलते ऋण अधिकारी ने प्रक्रिया के तहत नवंबर 2019 में मकान की नीलामी कर दी थी.

अधिकारियों ने खरीददारों को दिलाया मकान का कब्जा

नीलाम मकान को अंकित साहू, अजय झरिया व धर्मेंद्र बत्रा ने खरीदा है, लेकिन इन्हें खरीदने के बाद भी मकान का कब्जा नहीं मिला, जिसकी वजह से डीआरटी (डेबिट रिकवर ट्रिब्यूनल) अधिकारी दीपक पचौरी ने अमले की मदद से मकान का कब्जा खरीददारों को दिलाया. 4 कमरों को भी खाली कराने में चार-पांच दिन का समय दिया गया है.

इस संबंध में डीआरटी इंस्पेक्टर दीपक पचौरी ने बताया कि कर्ज वसूली अधिकारी ने बंधक संपत्ति का विक्रय कर दिया था, जिसका न्यायालय ने भौतिक कब्जा दिलाया, उक्त संपत्ति से अभी तक कुल 66 लाख रुपये की वसूली की गई.

Last Updated : Mar 5, 2020, 10:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.