छिंदवाड़ा। जिले में बीते दिन पारा न्यूनतम 10 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री रहा, लेकिन आज बादल होने के कारण शीत लहर चल रही है. नए साल के आगाज में मौसम की मार पड़ सकती है. मौसम विभाग की मानें तो चमक और गरज के साथ बारिश और ओले की संभावना है.
छिंदवाड़ा में ठंड अपना असर दिखा रही है. नया साल बस आने ही वाला है. जहां लोग इस समय सड़कों और मैदानों में लोग घूमते हुए और खेलते हुए नजर आते थे वहीं ठंड की वजह से अब बहुत कम लोग ही बाहर घूमते दिखाई दे रहे हैं. सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी कम हो गई है. ठंड के चलते लोग अपने घरों से निकलने में परहेज कर रहे हैं.