ETV Bharat / state

प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है तामिया, दूर दूर से घूमने आते हैं लोग

छिंदवाड़ा से कुछ ही किलोमीटर दूर खूबसूरत पहाड़ी स्थल तामिया है. यह खूबसूरत पहाड़ी अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए चर्चित है. जिसे जिले का हिल स्टेशन भी कहते हैं.

प्रकृति प्रेमियों की पसंद तामिया
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 12:09 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 1:57 PM IST

छिंदवाड़ा। जिले से लगभग 45 किमी दूर खूबसूरत पहाड़ी स्थल तामिया है. यहां पर आने वाले पर्यटक इस खूबसूरत पहाड़ी की सैर करना खूब पसंद करते हैं. तामिया में सालभर पर्यटक का हुजूम लगा रहता है. यहां से महादेव, चौरा पहाड़ी और सतपुड़ा पहाड़ी श्रृंखला का अद्भुत नजारा दिखता है.

प्रकृति प्रेमियों की पसंद तामिया

तामिया में एक गुफा है जिसमें छोटे महादेव के दर्शन किए जा सकते हैं. छोटा महादेव तक जाने का दुर्गम मार्ग है. छोटा महादेव में प्राकृतिक रूप से अनेक जलस्त्रोत हैं. यहां पहाड़ियों से रिसकर आने वाला पानी चारों तरफ सुंदर मनोहारी दृश्य बनाता है. सालभर सैलानी झरना देखने छोटा महादेव पहुंचते हैं जहां उनका मन प्रसन्न हो जाता हैं. नए साल में यहां पर्यटक पिकनिक मनाने आते है. इसके अलावा यहां चीड पॉइंट, रातेड़, गैलडुब्बा, चिमटीपुर और गिरिजामाई जैसे छोटे-छोटे पर्यटन स्थल है.

तामिया में प्रकृति प्रेमी जरूर आते हैं. यहां से सूर्योदय और सूर्योस्त के दृश्य बहुत ही मनोरम दिखाई देते हैं. यह खूबसूरत पहाड़ी अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए चर्चित है. जिले का हिल स्टेशन कहे जाने वाले तामिया में बड़ी संख्या में पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लेने और पिकनिक मनाने पहुंचते है.

छिंदवाड़ा। जिले से लगभग 45 किमी दूर खूबसूरत पहाड़ी स्थल तामिया है. यहां पर आने वाले पर्यटक इस खूबसूरत पहाड़ी की सैर करना खूब पसंद करते हैं. तामिया में सालभर पर्यटक का हुजूम लगा रहता है. यहां से महादेव, चौरा पहाड़ी और सतपुड़ा पहाड़ी श्रृंखला का अद्भुत नजारा दिखता है.

प्रकृति प्रेमियों की पसंद तामिया

तामिया में एक गुफा है जिसमें छोटे महादेव के दर्शन किए जा सकते हैं. छोटा महादेव तक जाने का दुर्गम मार्ग है. छोटा महादेव में प्राकृतिक रूप से अनेक जलस्त्रोत हैं. यहां पहाड़ियों से रिसकर आने वाला पानी चारों तरफ सुंदर मनोहारी दृश्य बनाता है. सालभर सैलानी झरना देखने छोटा महादेव पहुंचते हैं जहां उनका मन प्रसन्न हो जाता हैं. नए साल में यहां पर्यटक पिकनिक मनाने आते है. इसके अलावा यहां चीड पॉइंट, रातेड़, गैलडुब्बा, चिमटीपुर और गिरिजामाई जैसे छोटे-छोटे पर्यटन स्थल है.

तामिया में प्रकृति प्रेमी जरूर आते हैं. यहां से सूर्योदय और सूर्योस्त के दृश्य बहुत ही मनोरम दिखाई देते हैं. यह खूबसूरत पहाड़ी अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए चर्चित है. जिले का हिल स्टेशन कहे जाने वाले तामिया में बड़ी संख्या में पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्यता का आनंद लेने और पिकनिक मनाने पहुंचते है.

Intro:छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा से लगभग 45 किमी दूर तामिया एक खूबसूरत पहाड़ी स्थल है, जहां की सैर करना पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद हैं। लगभग सालभर पर्यटक का हुजूम लगा रहता है यहां से महादेव और चौरा पहाड़ी के साथ सतपुड़ा पहाड़ी श्रृंखला की अद्भुत खूबसूरती का अद्भुत नजारा दिखता है Body:

छिंदवाड़ा से लगभग 45 किमी दूर तामिया एक खूबसूरत पहाड़ी स्थल है, जहां की सैर करना पर्यटकों को काफी ज्यादा पसंद हैं। लगभग सालभर पर्यटक का हुजूम लगा रहता है यहां से महादेव और चौरा पहाड़ी के साथ सतपुड़ा पहाड़ी श्रृंखला की अद्भुत खूबसूरती का अद्भुत नजारा दिखता है यहां से दूर-दूर तक फैले कुदरती सुंदरता आकर्षणों का दीदार कर सकते हैं। यहां से सूर्योदय और सूर्योस्त के दृश्य काफी ज्यादा मनोरम दिखाई देते हैं।

यहां आप 'छोटा महादेव' के दर्शन भी कर सकते है, जो यहां की एक गुफा में विराजमान हैं। शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर यह एक सुकून भरा स्थल है, जहां प्रकृति सुंदरता के प्रेमी को जरूर आते हैं तामिया अपने प्राकृतिक सौंदर्य और शांत वातावरण के लिए चर्चित है। यहां प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है जिले का हिल स्टेशन कहे जाने वाले तामिया का प्राकृतिक नजारा देखते आंखे नहीं थकती। यहां के पहाडिय़ों का सौंदर्य देखते ही बनता है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां प्राकृतिक सौंदर्य ता का आनंद लेने या पिकनिक मनाने पहुंचते है। 
तामिया में छोटा महादेव की गुफा भी जहां तक जाने का दुर्गम मार्ग है। छोटा महादेव में प्राकृतिक रूप से अनेक जलस्त्रोत है पहाडियो से रिसकर आने वाला पानी चारो तरफ सुंदर मनोहारी दृश्य बनाता है वर्षभर सैलानी छोटा महादेव पंहुचते है झरना की करतल ध्वनि से मन प्रसन्न हो जाता है।  नववर्ष में यहां पिकनिक मनाने का मजा की कुछ है। इसके अलावा यहां और भी छोटे-छोटे पर्यटक स्थल है जैसे - चीड पॉइंट, रातेड़, गैलडुब्बा, चिमटीपुर, गिरिजामाई आदि। Conclusion:
Last Updated : Sep 27, 2019, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.