ETV Bharat / state

सड़क किनारे लग रहे बाजार ने बिगाड़ी यातायात व्यवस्था - फुटपाथ व्यापारी परेशान

छिंदवाड़ा में जगह-जगह सड़क किनारे लगने वाले बाजार की वजह से जिले की यातायात व्यवस्था चरमराई हुई है. जिसको लेकर एक ओर जहां फुटपाथ व्यापारी परेशान हैं, वहीं जनका को भी रोजाना दो-चार होना पड़ता है.

street vendors
बिगड़ी यातायात व्यवस्था
author img

By

Published : Dec 31, 2020, 5:41 PM IST

छिंदवाड़ा। जैसे-जैसे शहर का विकास हो रहा है, उसी तेजी से लगातार शहर में ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ती जा रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण सड़क के किनारे लगने वाली छोटी दुकानें और बड़े दुकानदारों का अतिक्रमण है. सड़क किनारे फुटपाथ में लगने वाली दुकानें अक्सर व्यस्ततम ईलाकों में ट्रैफिक जाम का कारण बनती हैं.

फुटपाथ व्यापारियों ने बिगाड़ी यातायात व्यवस्था

फुटपाथों की दुकानों की वजह से लगता है जाम

ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम ने सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ बनाया है. जहां यात्री पैदल चल सके. और वहां वाहन पार्क हो सकें. लेकिन इन जगहों पर छोटे दुकानदार अपने ठेले लगाते हैं. या फिर बड़े दुकानदार अपनी दुकान से आगे बढ़ा कर अपना सामान फैला कर रखते हैं. इस कारण अधिकतर सड़कों पर जाम लगता है. छोटे दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम उन्हें निर्धारित एरिया में शिफ्ट कर दें तो दोनों की समस्या हल हो सकती है.

street vendors
फुटपाथों की दुकानों की वजह से लगता है जाम

कर दिया जाए एरिया निर्धारित

छिंदवाड़ा नगर निगम इलाके में फल-फूल के लिए ही एक निर्धारित मार्केट तय किया गया है. लेकिन इसके अलावा दूसरे छोटे दुकानदारों के लिए कोई निश्चित एरिया नहीं है. ऐसे में अधिकतर दुकानें फुटपाथ पर लगती हैं. नगर निगम ने जिन इलाकों से फल-फूल बेचने वाले दुकानदारों को निर्धारित जगह में शिफ्ट किया है. अब उन जगहों पर भी दूसरी दुकानें लगने लगी हैं.

street vendors
जगह नहीं है निर्धारित

पढ़ें- इस शहर से प्रकाशित हुआ था साल का पहला हिंदी कैलेंडर

नगर निगम कर रहा तैयारी

नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर का कहना है कि शहर के बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए हमेशा दुकानों को शिफ्ट किया जाता है. ताकि परेशानी न हो. आगे शहर को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम और अच्छे प्लान बना रहा है.

street vendors
कहीं भी लग जाती हैं दुकानें

फेरी वालों से रोज टैक्स वसूलती है नगर निगम

भले ही नगर निगम शहर में व्यवस्था बनाने की बात कर रही हो, लेकिन बाजार ठेकेदार फेरी वालों से हर दिन टैक्स वसूली करते हैं. जिस वजह से दुकानदार कहीं भी अपनी दुकान लगा कर सामान बेचने लगते हैं.

छिंदवाड़ा। जैसे-जैसे शहर का विकास हो रहा है, उसी तेजी से लगातार शहर में ट्रैफिक की समस्या भी बढ़ती जा रही है. जिसका सबसे बड़ा कारण सड़क के किनारे लगने वाली छोटी दुकानें और बड़े दुकानदारों का अतिक्रमण है. सड़क किनारे फुटपाथ में लगने वाली दुकानें अक्सर व्यस्ततम ईलाकों में ट्रैफिक जाम का कारण बनती हैं.

फुटपाथ व्यापारियों ने बिगाड़ी यातायात व्यवस्था

फुटपाथों की दुकानों की वजह से लगता है जाम

ट्रैफिक की समस्या से निजात पाने के लिए नगर निगम ने सड़क के दोनों किनारों पर फुटपाथ बनाया है. जहां यात्री पैदल चल सके. और वहां वाहन पार्क हो सकें. लेकिन इन जगहों पर छोटे दुकानदार अपने ठेले लगाते हैं. या फिर बड़े दुकानदार अपनी दुकान से आगे बढ़ा कर अपना सामान फैला कर रखते हैं. इस कारण अधिकतर सड़कों पर जाम लगता है. छोटे दुकानदारों का कहना है कि नगर निगम उन्हें निर्धारित एरिया में शिफ्ट कर दें तो दोनों की समस्या हल हो सकती है.

street vendors
फुटपाथों की दुकानों की वजह से लगता है जाम

कर दिया जाए एरिया निर्धारित

छिंदवाड़ा नगर निगम इलाके में फल-फूल के लिए ही एक निर्धारित मार्केट तय किया गया है. लेकिन इसके अलावा दूसरे छोटे दुकानदारों के लिए कोई निश्चित एरिया नहीं है. ऐसे में अधिकतर दुकानें फुटपाथ पर लगती हैं. नगर निगम ने जिन इलाकों से फल-फूल बेचने वाले दुकानदारों को निर्धारित जगह में शिफ्ट किया है. अब उन जगहों पर भी दूसरी दुकानें लगने लगी हैं.

street vendors
जगह नहीं है निर्धारित

पढ़ें- इस शहर से प्रकाशित हुआ था साल का पहला हिंदी कैलेंडर

नगर निगम कर रहा तैयारी

नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर का कहना है कि शहर के बाजारों को व्यवस्थित करने के लिए हमेशा दुकानों को शिफ्ट किया जाता है. ताकि परेशानी न हो. आगे शहर को व्यवस्थित करने के लिए नगर निगम और अच्छे प्लान बना रहा है.

street vendors
कहीं भी लग जाती हैं दुकानें

फेरी वालों से रोज टैक्स वसूलती है नगर निगम

भले ही नगर निगम शहर में व्यवस्था बनाने की बात कर रही हो, लेकिन बाजार ठेकेदार फेरी वालों से हर दिन टैक्स वसूली करते हैं. जिस वजह से दुकानदार कहीं भी अपनी दुकान लगा कर सामान बेचने लगते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.