छिंदवाड़ा। जिले में राज्य स्तरीय सुब्रोतो फुटबॉल कप का शुभारंभ स्थानीय पुलिस लाइन मैदान में किया गया. जिसमें 7 संभाग की 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इस मौके पर पूर्व विधायक दीपक सक्सेना ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ की कर्मभूमि में इस प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. अब शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी जिला अग्रणी भूमिका निभाएगा.
प्रतियोगिता में 7 संभागों से 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इनमें 14 वर्ष बालक, 17 वर्ष बालक की 14 टीमें और 17 वर्ष बालिका वर्ग की 6 टीमें शामिल हैं. राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 11 मैच होंगे. इनमें 17 वर्ष बालिका वर्ग में भोपाल और उज्जैन, इंदौर और जनजातीय कार्य विभाग, जबलपुर, उज्जैन, नर्मदापुरम और इंदौर के बीच मैच खेले जाएंगे.
इसके अलावा 14 वर्षीय बालक वर्ग में इंदौर और जबलपुर, इंदौर, सागर, जबलपुर और उज्जैन के साथ 17 वर्ष बालक वर्ग में भोपाल और सागर, जनजातीय कार्य विभाग-नर्मदापुरम, नर्मदापुरम और जनजातीय कार्य विभाग और इंदौर एवं उज्जैन के बीच मैच खेले जाएंगे. बता दें कि प्रतियोगिता में पहला मैच 14 वर्षीय बालक वर्ग में जबलपुर और सागर के बीच खेला गया.