छिंदवाड़ा। बीजेपी में अपने बगावती तेवरों के लिए जाने जाने वाले और हाल ही में भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस को पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की पार्टी बता डाला. शत्रुघ्न सिन्हा छिन्दवाड़ा में सीएम कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ के लिए वोट मांगने आए थे.
15 सालों तक बीजेपी से सांसद और मंत्री रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अब मैं देश की तरक्की करने वाले नेताओं की पार्टी में हूं. उन्होंने कहा कि शायद ये पहली और आखिरी बार होगा, जबकि मैं इस पार्टी में आया हूं और शायद मुड़कर वापस नहीं जाऊंगा.
शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस महात्मा गाँधी से लेकर सरदार बल्लभ भाई पटेल, मोहम्मद अली जिन्ना, जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सुभाष चंद्र बोस से लेकर राहुल गांधी जैसे नेताओं की पार्टी है. जिनका देश के विकास और तरक्की के अलावा देश की आजादी में भी विशेष योगदान है. वहीं बीजेपी छोड़ने को लेकर शायराना अंदाज में तंज कसते हुए कहा कि "कुछ तो मजबूरियां रही होंगी, वरना यूं ही कोई बेवफा नहीं होता".
पाकिस्तान के संस्थापक माने जाते हैं जिन्ना
कभी कांग्रेस के सदस्य रहे मोहम्मद अली जिन्ना ने मुस्लिमों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कुछ लोगों के साथ मिलकर 1906 में अलग से मुस्लिग लीग पार्टी की स्थापना की थी. जिन्ना को ही भारत-पाकिस्तान बंटवारे का सूत्रधार माना जाता है. बंटवारे के बाद पाकिस्तान के पहले गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना को बनाया गया था. साथ ही जिन्ना को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता भी कहा जाता है.