छिंदवाड़ा। जिले के अमरवाड़ा नगर के अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर सेन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम नायब तहसीलदार सुहास बागडे को ज्ञापन सौंपा गया. कोरोना वायरस के चलते सबसे ज्यादा असर केश शिल्पी व्यवसायियों को पड़ा है, पिछले 1 महीने से ज्यादा हो जाने के कारण सैलून की दुकाने बंद हैं. जिसके चलते आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है और आय के स्त्रोत भी बंद हो गए हैं, वहीं सरकार भी कोई आर्थिक सहायता नहीं कर रही है.
मंदी के कारण बाल काटने वाले न तो दुकान का मासिक किराया दे पा रहें है, न ही बच्चों की स्कूल की फीस, बिजली का बिल जैसे अनेक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. जिसके चलते सभी सेन समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि हर एक केश शिल्पी को राहत पैकेज प्रदान किया जाए, ताकि उनकी अजीविका चल सकें.
इस मौके पर सेन समाज के अध्यक्ष सुभाष सेन, रेवती सराठे, दिनेश सराठे नरेंद्र सराठे सुधीर सराठे प्रदीप सराठे सुधीर मौजूद रहे और सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ज्ञापन सौंपा.