ETV Bharat / state

छिंदवाड़ा: नेशनल हाइवे की सड़क धंसने से बदला वाहनों का रूट, मुलताई होकर जाना होगा नागपुर - सिल्लेवानी घाट

नागपुर जाने वाले हाइवे की सड़क धंसने से वाहनों का रुट बदल दिया गया है. राहगीर अब सिवनी से सीधे नागपुर ना जाकर छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर जा रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Route of vehicles changed due to road sinking
सड़क धंसने से बदला वाहनों का रूट
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:27 AM IST

छिंदवाड़ा । नागपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे 547 पर सिल्लेवानी घाट के पास सड़क धंसने की वजह से प्रशासन ने नागपुर जाने वाले वाहनों को सावनेर और नागपुर की तरफ डायवर्ट किया है. गर्मी के दिनों से ही सिल्लेवानी घाट की सड़क धसने लगी थी, लेकिन बारिश शुरू होते ही सड़क तेजी से धंसना शुरु हो गई. मामले पर एनएचएआई (NHAI) ने गुजरात की कंपनी को फिर से मरम्मत का ठेका दिया है, जिसका काम चालू हो गया है.

सड़क धंसने से बदला वाहनों का रूट

इस बार छिंदवाड़ा से होते हुए नागपुर के लिए ट्रॉफिक दो गुना है. वाहन सिवनी से सीधे नागपुर ना जाकर छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर जा रहे हैं. अब सिवनी से जाने वाले वाहनों को भी छिंदवाड़ा और फिर बैतूल जिले के मुलताई से होकर सावनेर के रास्ते नागपुर जाना होगा. रास्ता लंबा होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब तक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक लोगों को इसी तरह घूम कर जाना होगा.

छिंदवाड़ा । नागपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे 547 पर सिल्लेवानी घाट के पास सड़क धंसने की वजह से प्रशासन ने नागपुर जाने वाले वाहनों को सावनेर और नागपुर की तरफ डायवर्ट किया है. गर्मी के दिनों से ही सिल्लेवानी घाट की सड़क धसने लगी थी, लेकिन बारिश शुरू होते ही सड़क तेजी से धंसना शुरु हो गई. मामले पर एनएचएआई (NHAI) ने गुजरात की कंपनी को फिर से मरम्मत का ठेका दिया है, जिसका काम चालू हो गया है.

सड़क धंसने से बदला वाहनों का रूट

इस बार छिंदवाड़ा से होते हुए नागपुर के लिए ट्रॉफिक दो गुना है. वाहन सिवनी से सीधे नागपुर ना जाकर छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर जा रहे हैं. अब सिवनी से जाने वाले वाहनों को भी छिंदवाड़ा और फिर बैतूल जिले के मुलताई से होकर सावनेर के रास्ते नागपुर जाना होगा. रास्ता लंबा होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब तक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक लोगों को इसी तरह घूम कर जाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.