छिंदवाड़ा । नागपुर की ओर जाने वाले नेशनल हाईवे 547 पर सिल्लेवानी घाट के पास सड़क धंसने की वजह से प्रशासन ने नागपुर जाने वाले वाहनों को सावनेर और नागपुर की तरफ डायवर्ट किया है. गर्मी के दिनों से ही सिल्लेवानी घाट की सड़क धसने लगी थी, लेकिन बारिश शुरू होते ही सड़क तेजी से धंसना शुरु हो गई. मामले पर एनएचएआई (NHAI) ने गुजरात की कंपनी को फिर से मरम्मत का ठेका दिया है, जिसका काम चालू हो गया है.
इस बार छिंदवाड़ा से होते हुए नागपुर के लिए ट्रॉफिक दो गुना है. वाहन सिवनी से सीधे नागपुर ना जाकर छिंदवाड़ा होते हुए नागपुर जा रहे हैं. अब सिवनी से जाने वाले वाहनों को भी छिंदवाड़ा और फिर बैतूल जिले के मुलताई से होकर सावनेर के रास्ते नागपुर जाना होगा. रास्ता लंबा होने के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब तक सड़क निर्माण का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक लोगों को इसी तरह घूम कर जाना होगा.